झंसी : हम सभी ने किसी फिल्म या किसी भीत वाली कहानी में ये देखा या सुना होगा कि पार्क में लगे झुले और मशीनें अपने आप चलने लगती है और लोग उसे किसी डरावनी शक्ति का काम समझकर वहां से भाग जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मशीन अपने आप चलते हुए दिखाई दे रही है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी का है.
इस झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ सेकंड तक हिलता रहता है।किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है।पुलिस ने जाँच की और झूले को हिलाकर उसका वीडियो बनाया है।पुलिस शरारती तत्व को तलाश रही है।भूत की बात अफ़वाह है #FakeNewsAlert https://t.co/5uWjpJcvO8 pic.twitter.com/KiiwbyDVQ8
— Jhansi Police (@jhansipolice) June 13, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के झांसी के कांशीराम पार्क का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पार्क नजर आ रहा है जहां जिम की मशीनें लगी हैं. इनमें से एक मशीन अपने आप काम करती दिख रही है और कुछ पुलिस वाले नजर आ रहे हैं जिसमें से एक वीडियो बनाता भी दिख रहा है.
पार्क का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस बहुत ही मजेदार कमेंट कर रहे है. इस वीडियो को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चर्चित कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया है. ये वीडियो हो रहा है और लोग इसका अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो पर झांसी पुलिस ने कहा कि इस झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ सेकंड तक हिलता रहता है. किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है. पुलिस ने जाँच की और झूले को हिलाकर उसका वीडियो बनाया है. पुलिस शरारती तत्व को तलाश रही है. भूत की बात अफ़वाह है.