देश के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत राय का आज सुबह 2;30 बजे निधन हो गया. वह 100 साल के थे, इसी साल 26 जनवरी को उन्होंने उम्र का शतक जड़ा था, उस वक्त उनसे मिलने सचिन तेंदुलकर स्टीव वॉ भी मिलने गए थे. वसंत राय अपनी पत्नी सहित दो बच्चे छोड़ गए. उनके दमाद सुदर्शन ननवाती ने बताया कि वृद्धावस्था के कारण उनकी मौत मुंबई के वालकेश्वर में हो गया.
सुबह ढाई बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वसंत राय जी ने 1940 के दशक में 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने 277 रन बनाए थे. उनका उच्चतम स्कोर 68 रन था. राय जी जब 13 साल के थे तब मुंबई के जिम खाने में उन्होंने पहला टेस्ट मैच खेला था. वो भारतीय क्रिकेट के सम्पूर्ण यात्रा के गवाह रहे हैं.
आपको बता दें कि लाला अमरनाथ, विजय मर्चेन्ट, सीके नायडू जैसे क्रिकेटर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं. वो मुंबई और बड़ौदा की ओर से खेला करते थे. वह पेशे से अकाउंटेंट थे और इस विषय पर दो किताबें भी लिखी. वह क्रिकेट इतिहासकार बने और दक्षिण बॉम्बे में उनका घर भारतीय क्रिकेट के शुरुआती सालों की किताबों का खजाना के नाम से जाना जाता था.
वह सिर्फ 13 साल के थे जब उन्होंने भारत को दक्षिण मुंबई में बॉम्बे जिमखाना पर पहला टेस्ट मैच खेलते देखा था. वो जॉन मैनर्स के बाद सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बनें. जॉन मैनर्स की मृत्यु भी इसी साल 7 मार्च को हुई थी.