14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग, पढ़ें बिहार की टॉप पांच खबरें…

बिहार विधानसभा की चुनावी तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवास ने जिलों से मतदान की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सभी डीएम से उनके जिले में मतदानकर्मियों की संख्या और इवीएम की जरूरतों का खांका तैयार करने को कहा.

चुनाव आयोग ने मतदान कर्मियों की मांगी जानकारी

बिहार विधानसभा की चुनावी तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवास ने जिलों से मतदान की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सभी डीएम से उनके जिले में मतदानकर्मियों की संख्या और इवीएम की जरूरतों का खांका तैयार करने को कहा. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि उनके जिलों में जितने भी पुलिस अनुसंधान के मामले लंबित हैं, उसको जल्द पूरा करने के निर्देश दिये. वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने बताया कि आयोग को इवीएम और वीवीपैट को लेकर जानकारी दी गयी.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या छ हजार के पार

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में शुक्रवार को 148 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6096 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,16,641 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3316 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिले वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.

अगले 24 घंटे में बिहार में दस्तक देगा मॉनसून

बिहार में मॉनसून 14 जून को दस्तक दे देगा. मौसम विज्ञान विभाग ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है. मॉनसून पूर्वी बिहार में सबसे पहले दस्तक देगा. जानकारी के मुताबिक बिहार में मॉनसून का प्रवेश केवल एक दिन देरी से हो रहा है. मॉनसूनी हवाएं पूर्वी बिहार के एक दम करीब से गुजर रही हैं. इसी की वजह से पूर्वी बिहार में कुछ अच्छी बारिश हुई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर 13 जून को शाम तक अच्छी बारिश हो गयी तो 14 जून को कभी भी मॉनसून आने की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी.

अगली बार सरकार बनी तो हर खेत को पानी: नीतीश कुमार

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अगली बार सरकार बनाने का मौका मिला तो बिहार के हर खेत तक पानी पहुंचा देंगे. साथ ही कहा कि जीतने पर और जो भी बड़े काम करेंगे, उसके बारे में विधानसभा चुनाव से पहले ही घोषणा कर देंगे. उन्होंने जदयू के सक्रिय कार्यकर्ताओं से भी अगली बार राज्य में विकास के संभावित कामों की जानकारी मांगी. इस दौरान उन्होंने राजद शासनकाल को जंगलराज कहे जाने की चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमको न तो न किसी को फंसाना है, न किसी को बचाना है और न ही हम माल बनाने का काम करते हैं. हम सिर्फ सेवा के साथ विकास के काम में जुटे रहते हैं.

180 श्रमिकों को लेकर हैदराबाद से पटना पहुंची फ्लाइट 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के पूर्ववर्ती छात्रों ने सीमांचल इलाके में रहने वाले श्रमिकों को विमान से शुक्रवार को पटना भेजा़. हैदराबाद से रवाना होकर 180 प्रवासी मजदूर एयर एशिया की चार्टर्ड फ्लाइट 15-9172 से शाम 8.40 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. ये कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, बांका, नालंदा, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, वैशाली, सुपौल, किशनगंज आदि जिलों के रहने वाले हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर लॉकडाउन में हैदराबाद व आसपास के इलाकों में फंसे हुए थे़ ये कंस्ट्रक्शन व अन्य तरह का काम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें