14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया का मथुरापुर बना 16वां कंटेंमेंट जोन, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 288

खगड़िया का मथुरापुर बना 16वां कंटेंमेंट जोन, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 288

खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र का मथुरापुर गांव को 16वां कंटेंमेंट जोन बनाया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 288 पर पहुंच गया है. हालांकि इसी रफ्तार से पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिले में 181 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये. बीती रात 24 लोगों ने कोरोना का जंग जीता है. शुक्रवार को कोरोना का जंग जीतने वाले सदर अस्पताल के प्रबंधक शशिकांत को अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ योगेन्द्र सिंह प्रयासी, अंचलाधिकारी अरूण चौबे व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों तथा नर्स ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही ताली बजाकर अस्पताल प्रबंधक का हौसला बढ़ाया.

जिले में 107 कोरोना का एक्टिव मरीज :

मालूम हो कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, समाहरणालय कर्मी, पुलिस पदाधिकारी व जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसमें से अधिकांश व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. अब जिले में 107 कोरोना का एक्टिव मरीज बचा हुआ है. सभी एक्टिव मरीजों को इलाज ट्रीटमेंट केयर सेंटर में किया जा रहा है. पूल सैंपलिंग व रैंडम सैंपलिंग कराने का लिया गया निर्णय इधर जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीयों के साथ कोरोना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई. डीएम ने कहा कि टोले जहां कंटेंमेंट जोन है या जहां पॉजिटिव केस पाये गये हैं. वहां से पूल सैंपलिंग तथा रैण्डम सैंपलिंग करायी जायेगी. ताकि बीमारी के प्रसार को ससमय चिह्नित कर प्रसार पर रोक लगायी जा सके.

मथुरापुर वार्ड संख्या 6 को 16वां कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया :

कोविड केयर सेंटर पर प्रतिदिन मास्क पहने तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए आवासितों को प्रेरित किया जाए.वैसे रोगियों की जो दुबारा टेस्ट में पुनः पॉजिटिव आए हैं. उनकी काउंसेलिंग प्रतिदिन की जाए ताकि वे अवसाद ग्रसित न हो. बैठक में उपविकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, सिविल सर्जन अजय कुमार सिंह, डाॅ वाईएस प्रयासी, डाॅ आरएन चौधरी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी राज ऐश्वर्या, वरीय उपसर्माहता राजन कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. कोरेंटिन अवधि पूरी करने के बाद पाये गये कोरोना पॉजिटिव सदर प्रखंड के मथुरापुर का एक युवक कोरेंटिन अवधि पूरी करने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसलिए मथुरापुर वार्ड संख्या 6 को 16वां कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया.

22 मई को सूरत से खगड़िया आया था युवक :

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक बीते 22 मई को सूरत से खगड़िया आया था. खगड़िया पहुंचने पर रोज वर्ड स्कूल में कोरेंटिन किया गया था. अवधि पूरी होने के बाद युवक दर्द की शिकायत होने लगी. युवक स्वयं अस्पताल पहुंचकर आठ जून को कोरोना का टेस्ट कराया. पीड़ित ने बताया कि टेस्ट कराने के बाद उन्हें पुन: घर भेज दिया गया. बताया गया कि कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. फिर परेशानी होने पर जांच कराने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मालूम हो कि बीती रात सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये थे. जिसमें एक मथुरापुर, तीन लाभगांव, एक बेलदौर,सदर प्रखंड के दो मरीज पॉजिटिव पाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें