13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway News : बुकिंग कम, ज्यादातर लोग टिकट रद्द करा रहे

रांची स्टेशन से फिलहाल दो ट्रेनों की आवाजाही हो रही है. रांची-पटना जनशताब्दी और रांची-दिल्ली राजधानी ट्रेन ही चलायी जा रही है.

रांची : इन दिनों रांची रेल डिविजन में रेल टिकटों की बिक्री में कम आयी है. वहीं, रिफंड अधिक हो रहा है. रांची स्टेशन से फिलहाल दो ट्रेनों की आवाजाही हो रही है. रांची-पटना जनशताब्दी और रांची-दिल्ली राजधानी ट्रेन ही चलायी जा रही है. इस कारण ट्रेन से यात्रा करनेवालों की संख्या कम है. वहीं, लॉकडाउन अवधि में ट्रेन यात्रा के लिए आरक्षित टिकट को रद्द करानेवालों की संख्या अधिक है.

इस करण टिकट काउंटर पर रद्द टिकट के लिए अधिक कैश रखना पड़ रहा है. कभी-कभी राशि समाप्त होने के कारण यात्रियों को दूसरे दिन भी स्टेशन आना पड़ा है. रांची रेल डिविजन के अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कैंसिल किये गये टिकटों के बदले यात्रियों को रिफंड दिया जा रहा है.

22 मार्च से 30 मई तक बुकिंग कराये गये 12 हजार टिकट रद्द किये गये हैं. रद्द टिकट के बदले यात्रियों को 92 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. यह भुगतान डिविजन द्वारा 26 मई से सात जून के बीच किया गया. रांची रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से 8600 टिकट रद्द करने के एवज में 64.7 लाख रुपये का भुगतान किया गया. वहीं, ऑनलाइन टिकट रद्द करनेवाले यात्रियों के खाते में 27.3 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये हैं.

टिकट काउंटर में लगा माइक सिस्टम

रांची व हटिया स्टेशन के टिकट काउंटर में माइक सिस्टम लगाया गया है. पहले जहां टिकट काउंटर में लगे शीशे से अंदर बैठे कर्मचारी से टिकट लेनेवाला व्यक्ति बात कर सकता था, वहीं अब माइक सिस्टम से बातचीत हो रही है. ऐसा कोरोना संक्रमण का खतरा कम करने के लिए किया गया है.

रांची रेल डिविजन ने 22 मार्च से 30 मई तक बुकिंग कराये 12 हजार टिकट रद्द किये

64.7 लाख रुपये का भुगतान रांची स्टेशन के टिकट काउंटर से 8600 टिकट रद्द करने के एवज में किया गया

27.3 लाख रुपये का भुगतान ऑनलाइन टिकट रद्द करनेवाले यात्रियों के बैंक खाते में रेलवे की ओर से किया गया

सख्ती काम आयी, समय से आ रहीं ट्रेनें

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की सख्ती के बाद ट्रेनों के आवागमन के समय में सुधार किया गया है. दरअसल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने सभी जोन के महाप्रबंधन को पत्र लिख कर ट्रेनों के समय पर आवागमन करने की बात कही थी. उन्होंने पत्र में कहा था कि जिस विभाग या कर्मी के कारण ट्रेन विलंब होगी, उन पर कार्रवाई की जायेगी.

पत्र मिलने के बाद सभी जोन के जीएम हरकत में आये और उन्होंने डिविजन को जानकारी दी. बीते दो दिनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जन शताब्दी व दिल्ली-रांची राजधानी ट्रेन अपने निर्धारित समय पर आ रही है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अब ट्रेन के लोको पायलट निर्धारित समय से 10 से 15 मिनट पहले ही स्टेशन पर अाने की अनुमति मांगने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें