21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरही-घाटो चौक व साप्ताहिक हाट में सामूहिक शौचालय नहीं, बढ़ी परेशानी

चरही-घाटो चौक व साप्ताहिक हाट में सामूहिक शौचालय नहीं, बढ़ी परेशानी

चरही : चुरचू प्रखंड के चरही एनएच 33 स्थित चरही घाटो चौक, चरही साप्ताहिक हाट, चौदह माइल चौक व चुरचू साप्ताहिक हाट में सामूहिक शौचालय नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चरही घाटो चौक मांडू, कुज्जू और चुरचू प्रखंड का मुख्य चौक है, दो एक दूसरे जगह को जोड़ती है.

चरही घाटो चौक मुख्य चौक रहने के बावजूद यहां सामूहिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है. इस कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चुरचू व चरही साप्ताहिक हाट में भी सामूहिक शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं चौदह माइल के तीन पंचायत इंंद्रा, आदर्श गांव जरबा और हेंदेगढ़ा पंचायत का मुख्य चौक है, जहां सामूहिक शौचालय की आवश्यकता है.

चरही घाटो चौक पर नहीं है यात्री पड़ाव : चरही घाटो चौक पर यात्री पड़ाव व वाहन पड़ाव की कोई सुविधा नहीं होने के कारण वाहन जहां-जहां खड़ी रहती है. इस कारण दुर्घटना भी घट चुकी है. चुरचू जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने उपायुक्त को पत्र लिख चरही घाटो चौक, चरही साप्ताहिक हाट, चुरचू साप्ताहिक हाट व चौदह माइल चौक पर सामूहिक शौचालय बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद मद से जल्द ही प्रखंड मुख्यालय में सामूहिक शौचालय बनकर तैयार हो जायेगा. चरही घाटो चौक पर सामूहिक शौचालय निर्माण के लिए सीसीएल चरही महाप्रंधक को भी पत्र लिखा है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें