जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड से फरार कोरोना पॉजिटिव युवक शुक्रवार को निगेटिव हो गया. इसका सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद इसे एंबुलेंस से भेज दिया गया. हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया शाहकुंड दासपुर निवासी राजेश बिंद को अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया. घर भेजने से पहले कहा गया कि कम से कम 14 दिन तक सामाजिक दूरी बनाकर रहें.
डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया मरीज को मानसिक तौर पर तैयार किया गया है. वहीं, राजेश को लेकर जब एंबुलेंस चालक उसके घर पर गया तो वह अपने घर का पता नहीं बता पाया. जिसके बाद एंबुलेंस चालक ने हॉस्पिटल मैनेजर को फोन कर सारी जानकारी देते हुए पता पूछा. जिसके बाद शाहकुंड अस्पताल प्रभारी को फोन कर इसके घर गांव का पता लिया गया. जिसके बाद उसे घर के अंदर छोड़ा गया. बता दें राजेश अस्पताल से भाग गया था. जिसके बाद इसके उपर लगातार पहरा बैठा दिया गया था. अंत में यह निगेटिव हुआ तो सभी ने राहत की सांस ली.