12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब लदी गाड़ी जब्त, एक गिरफ्तार

कोडरमा पुलिस ने गुरुवार रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान देसी शराब से लदी सूमो (जेएच-01एस-0841) को जब्त किया. मौके पर से वाहन चालक दोपटा थाना रजौली जिला नवादा बिहार निवासी 28 वर्षीय पिंटू यादव (पिता बासुदेव यादव) को गिरफ्तार किया गया.

कोडरमा : कोडरमा पुलिस ने गुरुवार रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान देसी शराब से लदी सूमो (जेएच-01एस-0841) को जब्त किया. मौके पर से वाहन चालक दोपटा थाना रजौली जिला नवादा बिहार निवासी 28 वर्षीय पिंटू यादव (पिता बासुदेव यादव) को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने दो अन्य आरोपियों का नाम व पता बताया. उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है. थाना परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने पूरे मामले की जानकारी दी .

उन्होंने बताया कि 12 जून की देर रात करीब दो बजे गश्ती के दौरान थाना प्रभारी द्वारिका राम को सूचना मिली कि जयनगर थाना क्षेत्र से एक सूमो में देसी शराब लोड कर बिहार भेजी जा रही है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी गश्ती पदाधिकारी सअनि दुर्गा हेस्सा व पैंथर मोबाइल के सहयोग से पुलिस टीम लेकर ध्वजधारी धाम रांची-पटना रोड के समीप पहुंचे और वाहनों की जांच शुरू की. पुलिस को देखते ही सूमो चालक ने वाहन भगाने का प्रयास किया, पर पुलिस ने उसे धर दबोचा.

एसडीपीओ ने बताया कि सूमो में चैंपियन कंपनी की 1455 बोतल शराब(36 पेटी में 900 बोतल व प्लास्टिक की चार बोरी में 555 बोतल) लदी थी. सूमो चालक के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में रजौली के विकास यादव उर्फ विक्की यादव (पिता कामेश्वर यादव), जयनगर थाना क्षेत्र के सिंगारडीह निवासी महेश यादव (पिता बालेश्वर यादव) और सूमो का मालिक फिलहाल फरार हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी द्वारिका राम, एएसआइ दुर्गा हेस्सा आदि मौजूद थे.

एक बार फिर होगी शराब दुकानों की बंदोबस्ती

कोडरमा बाजार. शराब दुकानों में शराब बिक्री का टारगेट तय किये जाने के बाद से लोग अब इस धंधे से भाग रहे हैं. जिला में मार्च माह में 19 शराब दुकानदारों ने आर्थिक क्षति का हवाला देते हुए दुकानों को सरेंडर कर दिया था. अब इन दुकानों के बंदोबस्ती कि बार-बार तिथि तय करने के बाद भी लोग लाइसेंस लेने को तैयार नहीं हो रहे हैं.

शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक की दुकानों का वार्षिक शुल्क करोड़ों में रखा गया है. पूर्व में जहां शहरी शराब दुकान लेने को लेकर भारी भीड़ होती थी, वहीं अब लोग हाथ खड़ा कर रहे हैं. बावजूद उत्पाद अधीक्षक एके गौड़ ने एक बार फिर दुकानों की बंदोबस्ती के लिए इ-टेंडर की प्रक्रिया जारी की है. 25 जून को बंदोबस्ती की तिथि तय की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें