9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद शराब फैक्ट्री से छह हजार लीटर स्प्रिट जब्त

ओरमांझी व टाटीसिलवे थाना पुलिस तथा उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को छापेमारी कर टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट स्थित वर्षों से बंद मिलेनियम ब्लेंडर्स बोतल प्राइवेट लिमिटेड शराब फैक्ट्री से सैकड़ों गैलन में रखे 6000 लीटर स्प्रिट बरामद किया.

नामकुम : ओरमांझी व टाटीसिलवे थाना पुलिस तथा उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को छापेमारी कर टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट स्थित वर्षों से बंद मिलेनियम ब्लेंडर्स बोतल प्राइवेट लिमिटेड शराब फैक्ट्री से सैकड़ों गैलन में रखे 6000 लीटर स्प्रिट बरामद किया. पुलिस ने फैक्ट्री से कृष्णा प्रसाद साहू व मनोज कुमार, रवींद्र कुमार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर अोरमांझी पुलिस रांची-पटना मार्ग में वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान एक सूमो को रोक कर पुलिस ने छानबीन की. सूमो में दो लोग (आकाश कुमार व अंकित कुमार) सवार थे. जांच के क्रम में सूमो की डिक्की से गैलन बरामद हुआ, जिससे स्प्रिट की गंध आ रही थी.

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो सूमो पर सवार लोगों ने बताया कि वे लोग बोकारो से खेलगांव स्प्रिट लेने आये थे. उनलोगों ने बताया कि स्प्रिट की सप्लाई रवींद्र राम नाम का युवक करता है. उन्होंने पुलिस को रवींद्र का मोबाइल नंबर दिया. इसके बाद पुलिस ने रवींद्र राम के नंबर का लोकेशन निकाला, तो आरा गेट स्थित बंद फैक्ट्री का आया.

इसके बाद पुलिस की टीम फैक्ट्री पहुंची, परंतु इससे पहले ही रवींद्र फरार हो गया. पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के चौकीदार मुकेश कुमार व एक अन्य सप्लायर कृष्णा प्रसाद साहू को गिरफ्तार किया. बाद में रवींद्र को भी िगरफ्तार कर लिया गया है. कृष्णा प्रसाद ने बताया कि वह फैक्ट्री से 4700 रुपये प्रति गैलन स्प्रिट खरीद कर 5200 रुपये प्रति गैलन बेचता है. बुधवार को भी उसने 35 लीटर के 60 गैलन में स्प्रिट औरंगाबाद के लिए भेजा था. जानकारी के अनुसार जिस फैक्ट्री से स्प्रिट बरामद किया गया, वह पिछले 10 सालों से बंद पड़ी है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें