21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपलब्धियों से भरा रहा मोदी का कार्यकाल : सुदर्शन भगत

उपलब्धियों से भरा रहा मोदी का कार्यकाल : सुदर्शन भगत

सिमडेगा : लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने ऑनलाइन वर्चुअल रैली के माध्यम से सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. ऑनलाइन जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष काफी उपलब्धियों से भरा रहा. देश ने एक वर्ष में नये स्वपन देखे हैं तथा नये संकल्प लिये हैं. संकल्पों को पूरा करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कदम भी बढ़ाये गये हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आते ही जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त कर देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया गया. ट्रिपल तलाक का अभिशाप झेल रही मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाने के लिए कानून बनाया गया. समग्र राष्ट्र का अयोध्या के भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा हुआ. नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया. श्री भगत ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने विश्व के महाशक्ति देशों की हालत पतली कर दी.

ऐसी विकट परस्थिति में भी मोदी सरकार ने भारत में हालत को काबू में रखा. भारत जैसे विशाल देश में कोरोना संकट से लड़ने के लिए लगातार 70 दिन तक लॉकडाउन का पालन करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. संबोधन सुनने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक निर्मल बेसरा, पूर्व विधायक विमला प्रधान, जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, फुलसुंदरी देवी, अमरनाथ बामलिया, संजय शर्मा, दीपक पुरी, अनूप प्रसाद, नवीन सिंह आदि उपस्थित थे.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें