भारत को आजाद हुये 72 साल बीत चुके हैं. वहीं झारखंड बने 20 साल हो गये. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि, मजबूत राष्ट्र का आधार विकसित गांव होते हैं. लेकिन, आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां विकास की रोशनी नहीं पहुंची. गांव, जो आज तक मूलभूत सुविधा की कमी से जूझ रहे हैं.
ये स्टोरी ऐसे ही एक गांव की है. गुमला जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर बिशुनपुर प्रखंड में है लोदापाठ गांव. 55 मकान वाले इस गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इस गांव की समस्या को बीते दिनों प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था.