नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही फिर से लॉकडाउन लगने की अटकलें शुरू हो गई है, जिसके बाद महाराष्ट्र से लेकर पंजाब, ओड़िशा, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में लॉकडाउन लगने को लेकर चर्चा शुरू हो गई. इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल में वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. आइये जानते हैं देश और अन्य राज्यों में लॉकडाउन की क्या है सच्चाई…
दिल्ली महाराष्ट्र ने नकारा- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में लॉकडाउन की खबरों का खंडन किया है. जैन ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अब लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से अब दिल्ली के लोग और दिल्ली सरकार लड़ाई लड़ेगी.
वहीं महाराष्ट्र सीएमओ ने भी ट्वीट कर बताया कि लॉकडाउन की घोषणा राज्य में फिर से नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वे कहीं भी भीड़ न लगाएं और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. बता दें कि इससे पहले, उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर होने पर लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए थे.
Also Read: फिर नहीं लगेगा दिल्ली में लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- ‘युद्ध जैसी स्थिति’
एमपी और ओडिशा में वीकेंड पर लॉकडाउन- मध्यप्रदेश और ओडिशा में सप्ताह के वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राजधानी भोपाल में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा. वहीं इससे पहले, ओडिशा सरकार भी वीकेंड पर लॉकडाउन लागू करने की बात कह चुकी है.
15 जून से सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन!- बता दें सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 15 जून से एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाएगा.
वायरल हो रहे इस खबर में यह भी दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन लागू करने को लेकर संकेत भी दिये हैं. जिसमें ट्रेनों के अलावा हवाई सफर पर भी पूर्ण पाबंदी लगा दी जाएगी. इस वायरल खबर पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ( पीआईबी) की टीम ने फैक्ट चेक किया. वायरल मैसेज को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया.
देश में मरीजों की संख्या 3 लाख के करीब- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में 10956 नये केस सामने आये हैं. वहीं देश-भर में अबतक 8498 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 396 लोगों ने दम तोड़ दिया है. मामले की रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि देशभर में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है.
Posted By : Avinsih Kumar Mishra