नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वांइट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेइइ-2020) को एक बार फिर स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 22 जून को आयोजित होनेवाली थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है. अब जून के बाद ही इसके आयोजित होने की संभावना है. एनटीए ने छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा की नयी तिथि एवं अन्य नये अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी है.
एनटीए की ओर से आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से देश के प्रमुख सरकारी एवं प्राइवेट होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में बीएससी हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश की राह बनती है. इससे इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आइएचएम) पूसा, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़, गोवा समेत देश भर में स्थित 71 आइएचएम में इस परीक्षा के स्कोर के जरिये प्रवेश मिलेगा.
अतिरिक्त मिले समय का करें उपयोग
आप अगर इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाये जाने से निराश होने की बजाय सकारात्मक होकर इस अतिरिक्ति मिले समय का सही इस्तेमाल करें. हर वर्ष बड़े पैमाने पर होटल मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक छात्र एनसीएचएम- जेइइ देते हैं, ताकि किसी प्रतिष्ठित होटल प्रबंधन संस्थान में प्रवेश पा सकें. जाहिर है इस परीक्षा में छात्रों को कड़ी प्रतियोगिता का सामना कर अपनी जगह बनानी होती है. इसलिए अपनी तैयारी को पूरी तरह मुकम्मल करना जरूरी है.
प्रैक्टिस पर जोर दें :
एनसीएचएम- जेइइ 2020 में कुल 200 प्रश्न होंगे. इसमें न्यूमेरिकल एबिलिटी एवं एनालिटिकल एप्टीट्यूड के 30, रीजनिंग एवं लॉजिकल डिडक्शन के 30, जनरल नॉलेज एवं करेंट अफेयर्स के 30, इंग्लिश लैंग्वेज के 60 और सर्विस सेक्टर एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. अब तक आपने इस पाठ्यक्रम को पूरा कर लिया होगा. अब प्रैक्टिस पर जोर दें. प्रतिदिन अधिक से अधिक प्रश्न पत्र हल करने का अभ्यास आपकी सफलता का आधार बन सकता है.
मॉक टेस्ट है उपयोगी :
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तैयारी के लिहाज से मॉक टेस्ट प्रैक्टिस बेहद उपयोगी होता है. इसके माध्यम से प्रश्नों को हल करने की गति बढ़ती है और अब तक की तैयारी का आकलन भी होता है. एनटीए की वेबसाइट में मॉक टेस्ट का विकल्प दिया गया है.
पढ़ने के घंटों में न करें कटौती :
अभी तक आप 22 जून को परीक्षा देने के लिए खुद को तैयार कर रहे थे. लेकिन, अब परीक्षा स्थगित हो गयी है और नयी तिथि अभी आयी नहीं है, इसका यह अर्थ नहीं है कि आप पढ़ने के घंटे कम कर दें. यह बेहद जरूरी है कि आप अपने पढ़ाई के टाइम टेबल को यथावत रखें. टेस्ट का पाठ्यक्रम तैयार है तो रिवीजन और टेस्ट प्रैक्टिस पर पर्याप्त समये दें. समय का सही उपयोग आपको परीक्षा में सफलता जरूर दिलायेगा.