15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन आज दुमका में, 1500 श्रमिकों को चीन सीमा पर सड़क बनाने के लिए रवाना करेंगे

चीन की सीमा पर सड़क का जाल बिछाने के लिए दुमका जिला के 1500 श्रमिक शुक्रवार (12 जून, 2020) को दुमका स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से लेह-लद्दाख के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. ये सभी श्रमिक सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए काम करने जा रहे हैं. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण समेत आधारभूत संरचनाओं के विकास का काम करती है. झारखंड के मेहनतकश कामगार देशहित व विकास में योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

रांची : चीन की सीमा पर सड़क का जाल बिछाने के लिए दुमका जिला के 1500 श्रमिक शुक्रवार (12 जून, 2020) को दुमका स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से लेह-लद्दाख के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. ये सभी श्रमिक सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए काम करने जा रहे हैं. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण समेत आधारभूत संरचनाओं के विकास का काम करती है. झारखंड के मेहनतकश कामगार देशहित व विकास में योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

इस सिलसिले में गुरुवार को बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के अपर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार ने झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बीआरओ के क्रियाकलापों की जानकारी दी. दुमका जिला से कामगारों के विशेष रवाना होने से पहले बीआरओ के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के बीच एकरारनामा होगा.

बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार ने बताया कि बीआरओ और झारखंड श्रम विभाग के बीच एमओयू करने के लिए रक्षा मंत्रालय से अनुमति मांगी गयी है. रक्षा मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद एमओयू की प्रक्रिया पूरी की जायेगी, ताकि श्रम विभाग इस कार्य में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन को समुचित सहयोग प्रदान कर सके और श्रम कानूनों का पूर्णत: पालन किया जा सके.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक से कहा कि कामगारों के रिक्रूटमेंट में श्रम कानूनों के प्रावधानों का पालन किया जाये. इनकी नियुक्ति में पूरी पारदर्शिता बरती जाये और इसमें बिचौलियों की किसी तरह की भूमिका नहीं होनी चाहिए. श्रमिकों के हित से किसी तरह की लापरवाही झारखंड सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.

बैंक खाते में मजदूरों को हो भुगतान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक से कहा कि झारखंड राज्य के कामगारों/श्रमिकों को श्रम कानूनों के प्रावधानों के तहत मजदूरी का मेहनताना का हर महीने उनके बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित किया जाये. प्रदेश के कामगार दुर्गम क्षेत्रों में सड़क निर्माण का काम करने जा रहे हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाये.

झारखंड के श्रमिकों का बहुमूल्य योगदान

बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को बताया कि झारखंड राज्य के कामगार देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य में शुरू से ही बहुमूल्य योगदान देते आ रहे हैं. यहां से जो कामगार देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य के लिए जा रहे हैं, उनकी सुरक्षा, मजदूरी और कल्याण को लेकर बीआरओ सभी समुचित कदम उठायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें