19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के जन्मदिन को बनाया यादगार, लोगों के बीच बांटे नारियल

राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के जन्मदिन को बनाया यादगार, लोगों के बीच बांटे नारियल

लालू प्रसाद के 73 वें जन्मदिन के मौके पर गया कॉलेज मोड़ के पास राजद महानगर महासचिव सीताराम प्रसाद उर्फ नेताजी अरुण यादव ने लोगों के बीच नारियल का वितरण किया. वहीं, पूर्व विधायक शिववचन प्रसाद यादव, आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गोप व राजद के वरीय नेता अशोक आजाद ने विष्णुपद मंदिर के पास गरीबों के बीच भोजन व अंगवस्त्र का वितरण किया. वहीं, गया महानगर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद के नेतृत्व में गरीबों के बीच भोजन कराया गया. इस मौके पर राजद के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार, प्रदेश सचिव सतीश कुमार दास, विजय सिंह चंद्रवंशी, क्यूम अंसारी व मो शमस तबरेज मौजूद थे.

वहीं, राजद महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव व राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजन यादव के नेतृत्व में शहर के कई वार्डों में गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया. वहीं, राजद युवा जिलाध्यक्ष अनित कुमार उर्फ प्रवीण पासवान ने सोहन बिगहा, कलेर व विनोबा नगर के गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया. इधर, छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया. इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष आदेश यादव, अंकित यादव, विनोद कुमार, गुड्डु यादव, अमित कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अजय कुशवाहा ने उन्हें बधाई दी है. इधर, लालू प्रसाद के 73 वें जन्मदिन के पर मगध विश्वविद्यालय छात्र राजद अध्यक्ष प्रिंस यादव के नेतृत्व मे चंदौती थाना के अंतर्गत एकावनपुर में गरीबों को भोजन कराया गया. इस मौके पर छात्र राजद अध्यक्ष प्रिंस यादव के साथ राजद कार्यकर्ता सुजीत यादव, वैभव यादव, राजा यादव, पिंटू यादव, दीपक विराट यादव, जनहितेषी राहुल यादव, मनीष यादव,कमलेंदर यादव व गया बाबू अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना अहम योगदान दिया.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें