सारण : छपरा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. गुरुवार को सारण जिले में कोरोना के नये 10 मरीज मिले. इनमें से एक जिला पुलिस का जवान समेत अलग-अलग प्रखंडों के मरीज शामिल है. इसके अलावा सदर अस्पताल छपरा को 15 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, उनमें पांच पॉजिटिव रिपोर्ट फॉलोअप रिपोर्ट है जो इलाजरत मरीजों के हैं. इस प्रकार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सारण में 134 हो गयी है.
सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा के अनुसार इन मरीजों में छपरा पुलिस लाइन का एक जवान जो सहाजितपुर थाना में पोस्टेड है वो शामिल है. इसके अलावा छपरा शहर के गुदरी बाजार के दौ, मांझी के मखदुमगंज के एक, इसुआपुर के शामपुर गांव के एक, मशरक के हरपुरजान गांव के एक, परसा के हरिहरपुर गांव के एक व्यक्ति के अलावा दरियापुर के कोठिया गांव में एक, बेला गांव में एक, मानपुर गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा एकमा के देवली का एक मरीज शामिल है. जिनकी रिपोर्ट जांच के लिए पूर्व में भेजी गयी थी.
जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी सह जिला भूअर्जन पदाधिकारी रजनीश कुमार के अनुसार सभी पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों को चाहे वे कोरेंटिन केंद्रो पर है या पूर्व से संक्रमित मरीजों के करीबी हैं, उन्हें छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लाया गया है. वहीं जिला पुलिस के जवान जो पुलिस लाइन छपरा में रहता था उनके संपर्क में आये 22 व्यक्तियों का सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के टीम को भेजा गया है. इसके अलावा अन्य जगहों के व्यक्तियों जिनके सैंपल जांच में पॉजिटिव पाये गये है उनके करीबियों के भी सैंपल लेकर जांच की प्रक्रिया पूरी करने का काम किया जा रहा है. उधर जिले में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने व कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद भी कई कंटेनमेंट जोन में बाहरी लोगों का धड़ल्ले से आना व जाना शुरू है, जिससे कोरोना की संक्रमण बढ़ने की अाशंका बढ़ गयी है. छपरा शहर में ही अब तक सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है जो अभी इलाजरत है.