भागलपुर समेत पूर्व बिहार के सभी जिले में अगले 48 घंटे में मॉनसून 2020 दस्तक देगा. गुरुवार शाम तक मॉनसून ओड़िशा तट से टकरा गया था. ओड़िशा होकर झारखंड में मॉनसून अगले 36 घंटे में प्रवेश करेगा. झारखंड से पूर्व बिहार तक पहुंचने में 12 घंटे का समय लग सकता है. हालाकि मौसम में अचानक आये परिवर्तन के कारण मॉनसून को पहुंचने में एक दिन का विलंब भी हो सकता है. टीएमबीयू के पीजी भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व मौसम वज्ञानिक प्रो एसएन पांडय ने बताया कि मॉनसून को केरल से पूर्व बिहार तक पहुंचने में 15 दिन का ट्रेंड सदियों से रहा है. एक जून तक केरल में मॉनसून के प्रवेश के बाद 15 से 20 जून के बीच माॅनसून भागलपुर पहुंच जाता था. इस बार मॉनसून बिल्कुल समय पर पहुंचा है. प्रो एसएन पांडय ने बताया कि भागलपुर जिले में वर्षभर में 1100 मिमी औसत बारिश होती है. कभी यह 1300 मिमी पर पहुंच जाता है, कभी 700 मिमी तक गिर जाता है.
कल से तीन दिन मध्यम बारिश के आसार :
बिहार कृषि विवि के अनुसार भागलपुर जिले में गुरुवार को उच्च तापमान 36.4 डिग्री सल्सियस व न्यूनतम 27.2 डिग्री रहा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शनिवार और रविवार को मध्यम बारिश होगी. मॉनसून प्रवेश से पहले 13 जून को 17 एमएम, 14 जून को 19 एमएम, 12 को दो एमएम बारिश होने का अनुमान लगायागया है. इस दौरान पूर्वी हवा चलेगी. इस दौरान वज्रपात के भी आसार हैं.