हजारीबाग : नगर निगम स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को निगम सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता महापौर रौशनी तिर्की ने की. इसमें नगर आयुक्त, उप-महापौर राजकुमार लाल, जोनल अध्यक्ष विकास यादव, वार्ड पार्षद दिलीप साव, रेखा सिंह, राजेश सिन्हा, दीप रंजन, पंकज गुप्ता, सुनीता देवी शामिल हुईं.
इसमें कोविड-19 महामारी के संक्रमण से रोकथाम के लिए खरीदी गयी 348 पीपीइ कीट में व्यय राशि को स्थायी समिति की ओर से अनुमोदित नहीं की गयी है. क्योंकि इसकी खरीदारी के लिए स्थायी समिति से विचार-विमर्श नहीं हुआ था.
नगर आयुक्त को कहा गया है कि भविष्य में सामग्री क्रय स्थायी समिति के सदस्यों से विचार विमर्श के उपरांत ही क्रय हो. सफाई में लगे कर्मियों को 50 लाख का जीवन बीमा कवर करने के लिए सरकार को पत्र लिखने की जिम्मेदारी नगर आयुक्त को दी गयी है.
नगर क्षेत्र में 60 खराब चापानल एवं दस डीप बोरिंग की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराने का निर्देश दिया गया है. 67 डेड चापानल एवं चार डीप बोरिंग को हटाने की कार्रवाई किये जाने का निर्णय बैठक में लिया गया.
posted by : pritish sahay