रांची : भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के अधिकारी नौशाद आलम अंसारी को राजधानी रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. वह अब तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. वहीं, रांची में पदस्थापित पुलिस महानिरीक्षक (रेल) सुमन गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) रांची के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है.
सुमन गुप्ता भारतीय पुलिस सेवा की 1997 बैच की अधिकारी हैं. इन दोनों अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना गुरुवार (11 जून, 2020) को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दी. इतना ही नहीं, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) मुरारी लाल मीणा को अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
हजारीबाग के पुलिस उप महानिरीक्षक होमकर आमोल वीनूकांत को हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस अकादमी के संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्ष 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी और जमशेदपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) सुभाष चंद्र जाट को जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार संभालने का निर्देश दिया गया है. वहीं, चतरा के एसपी ऋषभ कुमार झा को आइआरबी-3 चतरा का अतिरिक्त प्रभार संभालने के लिए कहा गया है.