17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 स्पेशल ट्रेनों में भरकर लेह-लद्दाख जा रहे हैं झारखंड के श्रमिक, 12 जून को पहली ट्रेन को रवाना करेंगे हेमंत सोरेन

दुमका : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) झारखंड के 1,000 श्रमिकों को काम करने के लिए लेह-लद्दाख ले जा रही है. इसके लिए बाकायदा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. स्पेशल ट्रेन को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार (12 जून, 2020) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बाद में ऐसी 6 और ट्रेनें चलेंगी.

दुमका : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) झारखंड के 1,000 श्रमिकों को काम करने के लिए लेह-लद्दाख ले जा रही है. इसके लिए बाकायदा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. स्पेशल ट्रेन को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार (12 जून, 2020) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बाद में ऐसी 6 और ट्रेनें चलेंगी.

ये श्रमिक देश के सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य करेंगे. इन सभी श्रमिकों को विशेष ट्रेन से ले जाया जायेगा. ट्रेन के रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री श्री सोरेन यहां श्रमिकों को संबोधित भी करेंगे. प्रस्थान करने से पूर्व इन मजदूरों के बीच लेबर कार्ड वितरण किया जायेगा.

Also Read: झारखंड के श्रमिक बॉर्डर पर देंगे चीन को ‘चुनौती’, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गृह मंत्री अमित शाह कर चुके हैं बात

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं एसपी अंबर लकड़ा ने गुरुवार (11 जून, 2020) को व्यवस्था एवं सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल एवं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यहां बनाये जा रहे पंडाल का भी निरीक्षण किया.

श्रम विभाग की निगरानी में हो रहा श्रमिकाें का निबंधन

उपायुक्त ने कहा कि श्रमिकों के निबंधन के कार्य श्रम विभाग की निगरानी में किये जा रहे हैं. जिला प्रशासन के साथ मिलकर सीमा सड़क संगठन द्वारा श्रमिकों के निबंधन एवं उन्हें ले जाने की पूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उनकी स्वास्थ्य की जांच के बाद ही उन्हें ले जाया जायेगा.

उपायुक्त ने कहा कि श्रमिक कठिन परिस्थितियों में पहाड़ी इलाकों में कार्य करते हैं. उनके कार्य को देखते हुए उन्हें उचित मानदेय दिया जाता है. इसके साथ ही सीमा सड़क संगठन द्वारा उनके स्वास्थ्य का ध्यान भी रखा जाता है. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस दीपक दुबे, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

महीने भर में सात ट्रेनों से जायेंगे मजदूर

मिली जानकारी के मुताबिक, सात ट्रेनों से अलग-अलग तारीख पर मजदूर सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण के लिए ले जाये जायेंगे. ऊधमपुर-चंडीगढ़ तक ट्रेन से मजदूर ले जाये जायेंगे. छह ट्रेनों का शेड्यूल प्रस्तावित है, जिसमें दुमका से व एक ट्रेन देवघर से खुलेगी. 12 जून के बाद 13 जून, फिर 16 जून, 20 जून, 24 जून, 28 जून तथा अंत में 4 जुलाई को इन विशेष ट्रेनों को रवाना किया जायेगा.

12:10 बजे दुमका पहुंच जायेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को 12:10 बजे हेलीकाॅप्टर से दुमका एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से 12:20 बजे राजभवन पहुंचेंगे. 12:30 बजे मुख्यमंत्री दुमका मेडिकल कॉलेज के नये भवन जायेंगे और वहां से एक बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां वे श्रमिकों को ले जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले रामगढ़ प्रखंड के नवखेता पंचायत में शत-प्रतिशत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने पर मनरेगाकर्मी को सम्मानित करेंगे. 2:05 बजे कार्यक्रम के समापन के उपरांत मुख्यमंत्री राज भवन लौटेंगे और 03:15 बजे एयरपोर्ट से रांची के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें