Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगातार दर्शकों को पसंदीदा सीरियल बना हुआ है. इनदिनों शो के पुराने एपिसोड्स प्रसारित किये जा रहे हैं. शो का हर किरदार बेहद खास है. अब खबरें हैं कि तारक मेहता का एक चर्चित किरदार अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) में नजर आ सकते हैं. शो में चालू पांडे (Chaalu Pandey) का किरदार निभानेवाले दया शंकर पांडे (Daya Shanker Pandey) फिल्म में नजर आ सकते हैं.
दया शंकर पांडे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में इंस्पेक्टर चालू पांडे का किरदार निभाते हैं. उनका डायलॉग ‘हमारा नाम है इंस्पेक्टर चालू पांडे, झूठ बोलेंगे तो पड़ेंगे डंडे’ बेहद फेमस है. दिलीप जोशी यानी जेठालाल के साथ उनकी बातचीत को लोग खासा पसंद करते हैं.
फिल्मीबीट के साथ एक विशेष बातचीत में, दया शंकर पांडे ने खुद इस बात को कंफर्म किया. हाल ही में उन्होंने तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ ‘हसीन दिलरुबा’ की शूटिंग की थी. इसके अलावा भी वह कई अन्य परियोजनाओं का हिस्सा रहे हैं.
Also Read: TMKOC: क्या ‘नट्टू काका’ अब नहीं होंगे शो का हिस्सा ? प्रोड्यूसर असित मोदी ने कही ये बात
दया शंकर पांडे ने बातचीत में कहा,’ मैं तालाबंदी से ठीक पहले तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ एक फिल्म पर काम कर रहा था. शूटिंग के कुछ हिस्से बाकी हैं. फिर ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘रंगबाज़’ है. मैं इन भूमिकाओं का इंतजार कर रहा हूं. इसके अलावा, हाल ही में मेरी वेब सीरीज़ रक्तांचल रिलीज़ हुई थी.’ दया शंकर पांडे इससे पहले स्वदेस, एक अजनबी और गंगाजल जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
खबरें है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग जल्द ही शुरू होनेवाली है. महाराष्ट्र सरकार ने 1 जून से टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग करने की अनुमति दे दी है. हाल ही में बबीता जी (Babita ji) का किरदार निभा रही अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने शो की शूटिंग को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी.
पिंकविला से खास बातचीत में मुनमुन दत्ता ने बताया,’ बात यह है कि हमने यह तय नहीं किया है कि शूटिंग कबसे शुरू होने वाली है. लेकिन हमारे निर्माता ने निश्चित रूप से सभी एहतियाती उपाय करने के बाद इसे शुरू करने का विचार किया है. यह सराहनीय है. सब कुछ अभी प्लानिंग के स्तर पर ही है. सभी को फायदा और नुकसान देखकर योजना बनानी होगी और फिर काम फिर से शुरू करना होगा.”
Posted By: Budhmani Minj