पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 73वें जन्मदिन पर पार्टी की ओर से पांच लाख से अधिक गरीबों को खाना खिलाने का दावा किया गया है. राजद ने लालू प्रसाद का जन्मदिन गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया है. इस अवसर पर बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों और अन्य जगहों पर भोज का आयोजन किया गया. राजद कार्यकर्ताओं ने भोजन करने आये लोगों को उपहार से सम्मानित भी किया.
इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि गरीबों के लिए संवेदना पूर्ण और तानाशाही के विरुद्ध मुखर संघर्ष ही लालू प्रसाद की पहचान है. कहा कि राजद ने आज कम से कम 73 हजार लोगों को खाना खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. हालांकि, यह लालू के प्रति लोगों का अगाध प्रेम और गरीबों के प्रति उनके समर्पित संघर्षों का परिणाम है कि आज उनके जन्मदिन पर उनके शुभेच्छुओं ने पांच लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया.
वहीं, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं और शुभेच्छुओं ने अनाथालयों, अस्पतालों और कोरेंटिन सेंटरों पर फल, मिठाई, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया. राजद नेता ने बताया कि नेपाल में भी कई जगहों पर गरीबों को भोजन कराया गया.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार यादव ने कुर्था स्थित अपने आवास पर समर्थकों के साथ लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने गरीब लोगों को भरपेट भोजन खिलाया. वहीं, उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के रूप में दूसरे बाबासाहेब गरीबों के मसीहा लालू जी हैं. लालू जी गरीबों के नेता हैं. हमेशा से होने गरीबों को समस्याओं को समझा, इसके लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर आज गरीबों को खाना खिला रहे हैं. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने लालू प्रसाद से जुड़े एक से बढ़कर एक गीत भी गाए. इस मौके पर कई राजद नेता शामिल थे.
सीवान के बड़हरिया में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर राजद नेता डॉ. अशरफ अली के आवास पर समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को भोजन कराया गया. इस मौके पर राजद नेता डॉ. अली ने कहा कि वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की विचारधारा से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने समाज के दलितों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों आदि को जुबान दी थी. उनकी आवाज बनकर उभरे थे. लेकिन, आज उनकी आवाज की धार कुंद पड़ गयी है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के जन्मदिन पर हमारी हार्दिक इच्छा है कि शोषितों, वंचितों आदि की आवाज को एक बार फिर धार मिले. उनकी आवाज बुलंद है. इस मौके पर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया गया.
गोपालगंज में पैतृक गांव फुलवरिया समेत जिले भर में गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के 73वें जन्मदिन को राजद ने गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर हजारों गरीब और भूखे लोगों को खाना खिलाया गया. वहीं, राजद सुप्रीमो के परिजनों ने भी गरीबों में दान कर मंगल कामना की. इसी क्रम में राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने भी अपने आवास पर सैकड़ों गरीब और भूखे लोगों को खाना खिला कर राजद सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया.
रेयाजुल हक राजू ने लालू यादव को गरीबों का मसीहा और तानाशाहों के विरुद्ध मुखर संघर्ष की पहचान बताते हुए कहा कि पिछड़े दलित, शोषित और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ने वाले लालू जी का पूरा जीवन मानवीयता को समर्पित रहा है. मौके पर प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो समेत कई कार्यकर्ता थे. उधर, राजद के वरिष्ठ नेता रामनाथ साहू के नेतृत्व में भी गरीबों, मजदूरों को खाना खिलाकर राजद सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया गया.
वहीं, फुलवरिया के भगवानपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तीन सौ लोगों को भोजन करा कर जन्मदिन मनाया. राजद नेताओं ने कहा कि केक नहीं काटकर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर गरीबों को भोजन करा जन्मदिन मनाया गया. भोजन करने वालों ने राजद सुप्रीमो को ढेर सारा आशीर्वाद दिया.
राजद सुप्रीमो राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 73वां जन्मदिन गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के युवा राजद नेता सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने सादपुर पूर्वी पंचायत के युवा राजद अध्यक्ष अमरेंद्र रजक के निवास पर गरीबों के बीच लालू यादव का जन्म दिन मनाया और दर्जनों गरीबों को भोजन कराया. इस अवसर पर इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर सिंह,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रखंड महासचिव मनोज सहनी, उप प्रमुख प्रतिनिधि योगी महतों, मो. फारूक, महेंद्र राम, पूर्व उप प्रमुख बीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा राजद पंचायत अध्यक्ष अमरेंद्र रजक ने मुख्य भूमिका निभाया.
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का गुरुवार को 73वां जन्म दिवस बरौनी के तेघडा प्रखंड क्षेत्र में आरजेडी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर तेघड़ा प्रखंड आरजेडी अध्यक्ष मो सिकन्दर अली के आवास पर मजदूरों को सम्मान के साथ भोजन कराया गया. बेगूसराय जिला महासचिव मो मकबूल आलम, जिला परिषद सदस्य सह आरजेडी सीनियर नेता जनार्दन यादव, तेघडा प्रखंड आरजेडी अध्यक्ष मो सिकंदर अली, जिला सचिव कामदेव यादव, पूर्व तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव, सरस्वती चंद्र ठाकुर, प्रभु यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यानी गरीब गुरबा पिछड़े दलित शोषित वंचित और जरुरतमंदों के हक की लड़ाई लड़ने वाले एक ऐसे राजनेता हैं. जिनका जीवन मानवीयता को समर्पित रहा है.