पटना : लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की गतिविधियां बंद थी, तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से 80 के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा था. इससे राजधानी की हवा स्वच्छ हो गयी थी. एक जून से अनलॉक शुरू होते ही वाहनों का परिचालन व आम लोगों की गतिविधियां शुरू हुई, तो शहर की हवा भी दूषित होने लगी है. बुधवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 रिकॉर्ड किया गया, जो संतोषजनक नहीं है.
राजधानी की हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ने लगी है. यही वजह है कि प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है. बुधवार की शाम हवा की गुणवत्ता 100 के पार रिकॉर्ड किया गया. शाम छह बजे रिकॉर्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स बताता है कि शहर की हवा संतोषजनक नहीं है. तारामंडल के आसपास 104, दानापुर डीआरएम ऑफिस के आसपास 71, राजवंशी नगर के आसपास 103, पटना सिटी के आसपास 128 व समनपुरा के आसपास 106 रिकॉर्ड किया गया. प्रदूषण कंट्रोल पर्षद के अधिकारी बताते हैं कि मानव गतिविधियों के साथ-साथ वाहनों का परिचालन भी बढ़ गया है, जिससे धूलकण की मात्रा हवा में अधिक है