फुसरो : झामुमो की बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय में नगर अध्यक्ष मदन महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई. झामुमो स्पोर्ट्स विंग के जिलाध्यक्ष आलमगीर खान व नगर अध्यक्ष महतो ने कहा कि लॉकडाउन में हजारों प्रवासी मजदूर अपने घर लौटे हैं. उन्हें रोजगार नहीं मिलने से भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
सीसीएल प्रबंधन मजदूरों को आउटसोर्सिंग में रोजगार उपलब्ध कराये अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जायेगा. सीसीएल में कई आउटसोर्सिग कंपनियां काम कर रही हैं, लेकिन यहां के युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. संचालन नगर सचिव दीपक महतो ने किया. मौके पर अनिल रजवार, अजय शाह, सूरज गिरि, विक्की महतो, शंकर बेसरा, टिकू महतो, राजकुमार करमाली मौजूद थे.
प्रवासी केयर कमेटी के संयोजक बने इसराफिल : कथारा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सूबे के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने झिरकी निवासी मो इसराफिल अंसारी को प्रवासी केयर कमेटी का बोकारो जिला संयोजक बनाया है. झिरकी के ही मो अकरम वारशी को जिला सदस्य मनोनीत किया गया है.