खूंटी : झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ जिला शाखा ने उपायुक्त को एक ज्ञापन दिया है.
जिसमें जिला के अल्पसंख्यक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को गत मार्च से मई तक का वेतन भुगतान कराने की मांग की गयी है.
कहा गया है कि कई माह से बकाया भुगतान नहीं होने से संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं के परिवार की माली हालत खराब हो गयी है. संघ ने वेतन का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है.
posted by : Pritish Sahay