इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आइआइएससी), बेंगलुरु ने शैक्षणिक सत्र-2020 के बैचलर ऑफ साइंस (रिसर्च) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. इंस्टीट्यूट ले कोविड-19 की वजह से जारी लॉकडाउन को देखते हुए ये फैसला किया है.क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग -2021 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु को दुनिया के शीर्ष 200 संस्थानों में शामिल किया गया है.
आप देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो 30 जून, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आइआइएससी चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (रिसर्च) प्रोग्राम संचालित करता है. इस चार वर्षीय डिग्री कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करनेवाले छात्रों के पास के पास इंस्टीट्यूट से पांचवें वर्ष में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त करने का विकल्प होगा.
प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता : ऐसे छात्र, जिन्होंने वर्ष 2019 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में विज्ञान विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स के साथ 12वीं पास की हो, वे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों ने 12वीं में उपरोक्त मुख्य विषयों के साथ बायोलॉजी, स्टेटिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस आदि की भी पढ़ाई की है, वे भी आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे मिलेगा एडमिशन : आइआइएससी के इस बैचलर प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाइ-एसए) 2018, केवीपीवाइ-एसबी 2019, केवीपीवाइ-एसएक्स-2019, केवीपीवाइ-एसए-2018 में चयनित होना जरूरी है. इसके अलावा आईआईटी-जेईई-मेन-2020, आईआईटी-जेईई-एडवांस-2020, एवं नीट-यूजी-2020 के मेरिट के आधार पर भी प्रवेश दिया जायेगा.
ऑनलाइन करें आवेदन : एडमिशन की योग्यता रखनेवाले छात्र आइआइएससी की वेबसाइट https://ug.iisc.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 है. आवेदन शुल्क के तौर पर छात्रों को 500 रुपये (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी छात्रों को 250 रुपये) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. फीस का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया एवं कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.
वेबसाइट : https://www.iisc.ac.in/admissions/