बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने अभिनय के अलावा अपने बेबाक अंदाज के कारण जानी जाती हैं. कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचार और हिंसा पर भी कंगना रनौत का गुस्सा फूटा है. उन्होंने पंडितों के होमटाउन कश्मीर में सुरक्षित लौटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की. उन्होंने कश्मीर में कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या की निंदा की. बता दें, 8 जून को अनंतनाग में आतंकवादियों के एक समूह ने अजय की हत्या कर दी थी.
कंगना ने बॉलीवुड के लोगों पर निशाना साधते हुए कहा है कि बॉलीवुड के लोग हाथों में मोमबत्ती लेकर, कार्ड्स लेकर निकल पड़ते है सड़कों पर लेकिन उनका एजेंडा जेहादी होता है, वैसे ये किसी की मदद के लिए नहीं आते सामने जब तक कोई एजेंडा न हो. इससे पहले भी कंगना ने बॉलीवुड पर तब निशाना साधा था जब पालघर में साधु की हत्या कर दी गई थी.
कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘अपराजित आयोध्या’ को लेकर बताया है कि वो इस फिल्म के निर्देशन औरप्रोड्क्शन दोनों की कमान खुद ही संभालने वाली हैं. इसके अलावा कंगना आने वाले दिनों में जयललिता की बायॉपिक ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
कंगना की टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है और लिखा ‘कंगना रनौत ने बॉलीवुड की चुनिंदा धर्मनिरपेक्षता और तथाकथित उदारवादियों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीरी पंडितों पर किए गए अत्याचारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और अपनी मातृभूमि में उनकी सुरक्षित वापसी कराने का आग्रह किया है.