कृषि महाविद्यालयों के ऑनलाइन लेक्चर में बीएयू के चैनल को देश में तीसरा स्थान मिला
बिरसा कृषि विवि के कृषि संकाय के कृषि स्नातक के शिक्षकों द्वारा शुरू किया गये ऑनलाइन वीडियो लेक्चर को खूब पसंद किया जा रहा है. यूट्यूब पर मौजूद कृषि महाविद्यालयों के ऑनलाइन वीडियो लेक्चर सीरिज में बीएयू के चैनल को देश में तीसरा स्थान मिला है. यूट्यूब स्त्रोत के मुताबिक, पहले नंबर पर कृषि विवि आरएयू पूसा, बिहार और दूसरे स्थान पर केएयू, केरल है. तीसरे स्थान पर बीएयू, रांची का यूट्यूब चैनल है.
पिछले 10 दिनों में ही बीएयू के इस यूट्यूब चैनल ने देश-विदेश में लोकप्रियता हासिल की है. चैनल पर उपलब्ध लेक्चर मौलिक विषयों से सबंधित होने से इसे 13 हजार से अधिक लाइक्स एवं व्यूज मिल चुके हैं. बीएयू के चैनल पर उपलब्ध वीडियो को भारत के अलावा सबसे अधिक यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, नेपाल, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, फिलिपींस, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया व बंगलादेश से व्यूज व लाइक्स मिले हैं. चैनल पर अब तक 30 से अधिक ऑनलाइन लेक्चर अपलोड हो चुके हैं.
विवि के एग्रीकल्चर डीन डॉ एमएस यादव ने बताया कि सभी चार महावद्यिालयों के 679 छात्र-छात्राओं को यूट्यूब पर वीडियो लेक्चर से सीधा लाभ मिल रहा है. शस्य, उद्यान, पौधा रोग तथा अनुवांशिकी एवं पौधा प्रजनन विषयों से सबंधित लेक्चर की छात्रों के बीच मांग बढ़ी है. इसे देखते हुए विवि द्वारा अब दो स्टूडियो में शूटिंग कराया जा रहा है. डॉ यादव ने बताया कि शीघ्र ही प्रैक्टिकल क्लासेस के वीडियो की शूटिंग कर यूट्यूब पर अपलोड किये जायेंगे.