23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Renault Car Offers: नयी कार पर 80 हजार की छूट और 3 महीने EMI से मुक्ति

Renault Cars Offers, Renault Cars, EMI, moratorium, Renault, discount, offer, lockdown, coronavirus crisis, car and bike news in hindi, car and bike news, automobile news in hindi, automobile news: कोरोना वायरस की वजह से कारों की बिक्री में भारी गिरावट आयी है. इस बीच रेनॉ इंडिया ने हाल ही में ऐलान किया कि मंदी और लॉकडाउन के बावजूद अपने कर्मचारियों को प्रोमोशन और इन्क्रीमेंट देगी. द्ररअसल, कंपनी अपने पोर्टफोलियो पर जोर लगाकर काम कर रही है. रेनॉ के क्विड, ट्राइबर और डस्टर कार मॉडल्स बाजार में अपनी पकड़ बना रखी है. इस बीच, कंपनी इन कारों की खरीद पर 80 हजार रुपये तक की छूट और आकर्षक ईएमआई ऑफर लेकर आयी है.

Renault Cars June 2020 Offers Kwid Triber Duster Discount EMI: कोरोना वायरस (coronavirus) की वजह से कारों की बिक्री में भारी गिरावट आयी है. इस बीच रेनॉ इंडिया (renault India) ने हाल ही में ऐलान किया कि मंदी और लॉकडाउन (recession & lockdown) के बावजूद अपने कर्मचारियों को प्रोमोशन और इन्क्रीमेंट देगी. द्ररअसल, कंपनी अपने पोर्टफोलियो पर जोर लगाकर काम कर रही है.

रेनॉ के क्विड, ट्राइबर और डस्टर कार (renault kwid, renaut triber, renault duster) मॉडल्स बाजार में अपनी पकड़ बना रखी है. इस बीच, कंपनी इन कारों की खरीद पर 80 हजार रुपये तक की छूट और आकर्षक ईएमआई ऑफर लेकर आयी है.

Also Read: Maruti Alto vs Renault Kwid: 3 लाख से सस्ती कौन-सी कार सबसे अच्छी

ईएमआई पर तीन महीने की छूट (3 months ease on EMI)

मारुति सुजुकी (maruti suzuki), ह्युंडई (hyundai) और अन्य दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियों की तरह रेनॉ ने भी अपनी कारों पर खास फायनांस ऑफर पेश किया है. Buy Now, Pay Later स्कीम की तरह रेनॉ कंपनी भी कार खरीदने की बाद ईएमआई पर तीन महीने का मोरेटोरियम (3 month moratorium on renault cars) दे रही है. मतलब यह हुआ कि रेनॉ कार खरीदने के तीन महीने बाद उसकी ईएमआई शुरू होगी. इससे पहले मारुति और ह्युंडई भी ग्राहकों के लिए इसी तरह की स्कीम पेश कर चुकी हैं.

रेनॉ क्विड पर 35 हजार रुपये तक की छूट (benefits on renault kwid)

रेनॉ की एंट्री लेवल हैचबैक क्विड पर कंपनी 35 हजार रुपये के डिस्काउंट्स और फायदे दे रही है. इसमें 10 हजार रुपये तक के कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस शामिल है. कंपनी 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. कंपनी रेनॉ क्विड पर 4,000 रुपये का कॉरपोरेट बेनिफिट्स के साथ रूरल ऑफर्स के तहत 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रही है. इसका फायदा किसानों, ग्राम पंचायत और सरपंच को मिलेगा. क्विड की कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू है.

Also Read: 2020 Maruti Dzire: मारुति ने नये अवतार में पेश की 6 लाख रुपये से सस्ती डिजायर

रेनॉ ट्राइबर पर 30 हजार तक की छूट (benefits on renault triber)

रेनॉ की एमपीवी कार ट्राइबर पर कंपनी 30 हजार रुपये तक की छूट और फायदे दे रही है. रेनॉ ट्राइबर पर कंपनी कोई कैश डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है, लेकिन इस पर 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट और 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. ट्राइबर पर भी सात हजार रुपये का कॉरपोरेट बोनस और 10 हजार रुपये का रूरल ऑफर है.

रेनॉ डस्टर पर 80 हजार तक के फायदे (benefits on renault duster)

रेनॉ की कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉ डस्टर पर कंपनी सबसे ज्यादा 60 हजार रुपये तक के फायदे ऑफर कर रही है. इसमें 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलेगा. इसके साथ ही, कंपनी डस्टर पर 20 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा, 10 हजार रुपये का रूरल ऑफर भी है.

Also Read: Hyundai Creta vs Kia Seltos: कीमत और फीचर्स के मामले में जानें कौन सी SUV है आपके लिए बेस्ट

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें