नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी करेगा मॉडिफाइ
सीबीएसइ स्कूल के लाइब्रेरी अब डिजिटल करने की पहल शुरू कर दी गयी है. इसके तहत स्कूल की लाइब्रेरी में मौजूद किताब का डिजिटल वर्जन भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा. इससे विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया से भी जोड़ा जा सकेगा. इस पहल को पूरा करने में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएलआइ) स्कूलों की मदद करेगा. विद्यार्थियों के पास डिजिटल लाइब्रेरी में भाषा का विकल्प भी होगा. किताबें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध करायी जायेंगी, इन्हें विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार इस्तेमाल कर सकेंगे.
12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगी मदद : डिजिटल लाइब्रेरी की पहल वैसे विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्हें स्कूल बदलने की वजह से परेशानी होती थी. शिक्षकों ने बताया कि 10वीं और 12वीं तक के कई ऐसे विद्यार्थी है, जो हिंदी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने आते है. भाषा की समस्या की वजह से अक्सर विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी होती थी. अब डिजिटल लाइब्रेरी से विद्यार्थियों को मदद होगी.
नोट्स भी रहेंगे उपलब्ध : डिजिटल लाइब्रेरी के तहत स्कूलों से विद्यार्थियों के लिए वन टाइम लाइब्रेरी का रिकॉर्ड मांगा गया है. यह रिकॉर्ड उन विद्यार्थियों का होगा, जो लाइब्रेरी पीरियड के दौरान पढ़ाई करते हैं. इन विद्यार्थियों के लिए नेशनल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की ओर से टैब भी मुहैया कराया जायेगा. टैब में डिजिटल किताब के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों का नोट्स भी उपलब्ध रहेगा.
वीडियो लेक्चर का होगा संग्रह : डिजिटल लाइब्रेरी के तहत स्कूल की आेर से तैयार किये गये विषयवार टॉपिक्स के वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके अलावा सब्जेक्ट और टॉपिक आधारित टेस्ट सीरिज भी जोड़े जायेंगे.