अमेज़ॉन प्राइम की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इंवेस्टरिकॉर्ड्स वेबसाइट की एक खबर के मुताबिक मनोज वाजपेयी अभिनीत इस शो की टीम ने शूटिंग पूरी कर ली है. सीरीज के निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने इसके लिए अपनी टीम के सदस्यों को बधाई दी. नवंबर 2019 में इस वेब सीरीज़ के सीज़न 2 की शूटिंग शुरू की हुई थी और इसका टीजर भी नवंबर 2019 में ही आ गया था.
अमेजॉन प्राइम की इस सीरीज के पहले सीजन को भारत समेत दुनिया भर में दर्शकों ने खूब पसंद किया था और यह अमेजॉन प्राइम पर भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज थी.
अगस्त 2020 में रिलीज की तैयारी : फैमिली मैन के सीजन 2 में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) एक नये रूप में दिखाई देंगे. यह वेब सीरीज बहुत सारे एक्शन और रोमांच के वादे के साथ आ रही है. अमेजॉन प्राइम पर जल्द ही फैमिली मैन सीजन 2 प्रीमियर के लिए तैयार है. निर्माता अगस्त 2020 के मध्य सप्ताह में इसे रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अमेजॉन प्राइम द्वारा की जानी बाकी है.
Also Read: वेब सीरीज ‘आर्या’ के लिए सुष्मिता सेन नहीं थी डायरेक्टर की पहली पसंद, इन एक्ट्रेसेस को हुई थी ऑफर
फैमिली मैन सीजन 2 की कास्ट : सीज़न 1 में श्रीकांत के दोस्त के रूप में जेके तलपड़े (शारिब हाशमी), बच्चे धृति (महक ठाकुर), अथर्व (वेदांत सिन्हा), आतंकवादी साजिद (शशि अली), श्रीकांत के बॉस (पवन), एजेंट जोया (श्रेया धनवंतरी), सुचित्रा के सहयोगी (शरद केलकर) थे. ये सभी कलाकार सीजन 2 में भी नजर आयेंगे.
फैमिली मैन सीजन 1 को लेकर हुआ था विवाद : फैमिली मैन का पहला सीजन बेहद लोकप्रिय हुआ था, लेकिन विवादों में भी खूब रहा था. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने सीरीज के कुछ दृश्यों और संवाद को लेकर आपत्ति जतायी थी. आरएसएस की ओर से आपत्ति दर्ज करते हुए पांचजन्य में एक लेख लिखा गया था, जिसमें इस सीरीज को देश विरोधी बताया गया था.
Posted By: Budhmani Minj