Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए एपिसोड का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो के हर किरदार लोगों के दिलों में बसते है. साल 2008 से ये शो लगातार दर्शकों को हंसाता आ रहा है. इस शो में तारक मेहता की पत्नी का रोल अंजली भाभी यानी नेहा मेहता कर रही हैं. अंजलि को प्यार करने वाली और स्ट्रिक्ट पत्नी के रूप में देखा जा सकता है. शो में शादीशुदा दिखने वाली अंजली ने असल जिंदगी में अभी तक शादी नहीं की है. तो चलिए उनसे जुड़ी ऐसी ही कई बातें आपको बताते है…
Also Read: TMKOC: शो के जेठालाल से लेकर माधवी भाभी तक, जानिये इनके परिवार से जुड़ी बातें…
पिता के कारण शुरू की एक्टिंग
9 जून 1978 को जन्मीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस नेहा मेहता अब इस शो की वजह से काफी लोकप्रिय हो गई हैं. गुजरात की रहने वाली नेहा मेहता ने परफॉर्मिंग आर्ट्स में मास्टर्स और ड्रामा में डिप्लोमा किया है. नेहा मेहता के पिता फेमस लेखक हैं और उन्हीं की वजह से उन्होंने एक्टिंग करने का काम शुरू किया है. नेहा मेहता अच्छी डांसर हैं और भारतनाट्यम में माहिर हैं. नेहा काफी पहले से थियेटर से जुड़ी रहीं और इसके साथ ही क्लासिकल डांसर भी हैं.
शो में लेती है इतने फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में तारक की पत्नी का रोल निभाने वाली नेहा यानी अंजली भाभी इस शो के एक दिन के करीब 25 हजार रुपये लेती है. इसके साथ ही वो 15 दिन शूटिंग करती है.
सिंगल हैं नेहा मेहता
तारक मेहता शो में शादीशुदा दिखने वाली अंजली असल जिंदगी में सिंगल हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है. लेकिवन अंजली अपने भावी पति के बारे में यह जरूर कहती हैं कि उन्हें ऐसा पति चाहिए, जो रिलेशन को गंभीरता से लेता हो.
इन सीरियल में काम किया
काफी साल गुजराती थिएटर में काम करने के बाद उन्होंने सबसे पहले टीवी शो डॉलर बहू में काम किया था. उसके बाद उन्होंने ‘भाभी’ में काम किया था और नेहा ने इस सीरियल में एक साल काम किया. इसके बाद नेहा ने सौ दादा सासु ना, रात होने को है और देस में निकला होगा चांद जैसे सीरियल में काम किया.
फिल्मों में भी किया काम
नेहा मेहता ने गुजराती फिल्म में भी काम किया और साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में उन्होंने काम किया था और 2003 में तेलुगू फिल्म धाम में नज़र आ चुकी हैं. यहां तक की संजय दत्त स्टारर फिल्म ईएमआई में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने उर्मिला के वकील के किरदार का काम किया था.
Posted By: Divya Keshri