12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Crisis में घर पर रहते हुए ऑनलाइन बनाएं अपनी पहचान, Vlogging स्टार बन करें अच्छी कमाई

online video content, video blog, vlog, online video, video blogging, career opportunity, job opportunity, corona crisis: कोरोना लॉकडाउन में लोगों के बीच ऑनलाइन वीडियो के जरिये नयी-नयी चीजों को सीखने का चलन तेजी से बढ़ा है. खासतौर से लोग यू-ट्यूब वीडियोज की मदद से पसंदीदा खाना बनाना सीख रहे हैं. ऐसे में आप भी ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से अपने हुनर को लोगों तक पहुंचा कर अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं. इतना ही नहीं, अपने वीडियोज की मदद से एक सफल व्लॉगर के रूप में आप अच्छी कमाई भी शुरू कर सकते हैं.

Online Video Content, Video Blog, Vlog, Online Video, Video Blogging, Career Opportunity, Corona Crisis: कोरोना लॉकडाउन में लोगों के बीच ऑनलाइन वीडियो के जरिये नयी-नयी चीजों को सीखने का चलन तेजी से बढ़ा है. खासतौर से लोग यू-ट्यूब वीडियोज की मदद से पसंदीदा खाना बनाना सीख रहे हैं. ऐसे में आप भी ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से अपने हुनर को लोगों तक पहुंचा कर अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं. इतना ही नहीं, अपने वीडियोज की मदद से एक सफल व्लॉगर के रूप में आप अच्छी कमाई भी शुरू कर सकते हैं.

जानें क्या है व्लॉगिंग : व्लॉगिंग का पूरा नाम है वीडियो ब्लॉगिंग, यानी वीडियो के जरिये अपनी बात को लोगों तक पहुंचाना. आप व्लॉगिंग के माध्यम से खाना बनाने की कला, पुरानी व बेकार चीजों से घर की सजावट का सामान बनाने का हुनर, मेकअप ट्यूटोरियल आदि व्यूअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. शुरुआती दिनों में लोगों को अपने व्लॉग से जोड़ने के लिए आप वीडियो के लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं. जैसे-जैसे आपके वीडियो को देखनेवाले व्यूअर्स की संख्या और सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे, आपको लोकप्रियता मिलने लगेगी. साथ ही आपके लिए कमाई के रास्ते भी खुलने लगेंगे. हां, यह जरूर है कि व्लॉगिंग की शुरुआत करने से पहले आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों को बारीकी से समझना होगा.

व्लॉगिंग के लिए खुद को करें तैयार : व्लॉगिंग की शुरुआत करने से पहले अपको सबसे पहले पूरे आत्मविश्वास के साथ कैमरा फेस करना सीखना होगा. अक्सर देखा गया है कि बिना किसी चेहरे, आवाज के माध्यम से चलाये जानेवाले वीडियो ब्लॉग दर्शकों को अधिक समय तक बांधे नहीं रख पाते. वहीं वीडियाे में किसी भी विषय को अपने मुंह से बताना व एक्ट करके दिखाना दर्शकों को रोचक लगता है. आप जितने अधिक आत्मविश्वास के साथ लोगों से अपनी बात कहते नजर आयेंगे, आपको देखना लोगों को उतना ही आकर्षक लगेगा.

प्रसिद्ध व्लॉगर्स को करें फॉलो : व्लॉगिंग के शुरुआती दौर में अच्छा होगा कि आप कुछ प्रसिद्ध व्लॉगर्स के व्लॉग देखें और यह समझने की कोशिश करें कि किस तरह की चीजें उनके व्लॉग को लोकप्रिय बना रही हैं. हां, मगर दूसरे के व्लॉग को कॉपी करने की कोशिश न करें. आप अपने कंटेंट और स्किल्स पर भरोसा रखें. अपनी प्रेजेंटेशन को आकर्षक बनाने का प्रयास करें.

अलग दिखने का करें प्रयास : अपने हुनर के अनुसार व्लॉग के लिए काेई एक थीम निर्धारित करें. यह भी देखें कि वीडियाे में आपको कैसा दिखना है. आप चाहें तो अपना कोई अलग नाम भी रख सकते हैं. इससे दर्शकों के लिए आपको पहचानना आसान हो जाएगा.

वीडियो की क्वॉलिटी पर दें ध्यान : इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका कैमरा कितनी अच्छी क्वॉलिटी का है या कितना महंगा है. आपके व्लॉग का हर वीडियाे अच्छी क्वाॅलिटी का होना चाहिए. वीडियो हिलता हुआ या जर्क वाला नहीं होना चाहिए. इन समस्याओं से बचने के लिए अच्छा होगा कि आप ट्राइपॉड का प्रयोग करें. साथ ही वीडियो बनाने के दौरान क्रिएटिविटी व अच्छी लोकेशन पर भी ध्यान दें.

व्लॉगर्स से करें दोस्ती : अपने व्लॉग पर वीडियो पोस्ट करने के बाद अन्य व्लॉगर्स को अपने व्लॉग से जोड़ने का प्रयास करें. अपने व्लॉग का लिंक सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. इन तरीकों को अपना कर आप अपने व्लॉग को आसानी से प्रमोट कर सकेंगे.

बनाये रखें उपस्थिति : ऐसा कई बार होता है कि लोग अपने व्लॉग की शुरुआत तो पूरा उत्साह व जोश के साथ करते हैं, लेकिन कुछ पोस्ट के बाद ही उनके व्लॉग पर नये वीडियोज अपलोड होने की अंतराल लंबा होता जाता है. ऐसे में नियमित रूप से आपके व्लॉग को देखनेवाले दर्शकों की रुचि कम होने लगती है और आपके व्यू कम होने लग जाते हैं. बेहतर होगा कि आप आये दिन अपने व्लॉग को अपडेट करते रहें.

ऐसे शुरू करें कमाई : व्यूअर्स की संख्या बढ़ने के साथ आप अपने व्लॉग से कमाई करना भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे-फेसबुक, व्हॉट्सऐप, ट्विटर आदि के माध्यम से अपने वीडियोज की मार्केटिंग करना शुरू करें. आप अपने यू-ट्यूब कंटेंट पर लोगों को विज्ञापन देने की अनुमति दे सकते हैं. गूगल एडसेंस का प्रयोग करके आप गूगल को अपने वीडियो डिसप्ले करने की इजाजत दे सकते हैं. एक बार आपका व्लॉग दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल हो जाएगा, तो आपको वीडियो के दौरान लोगो दिखाकर, कंपनी का नाम लेकर या किसी अन्य तरह से प्रोडक्ट और ब्रांड की पब्लिसिटी करने के ऑफर खुद-ब-खुद मिलने लगेंगे.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें