सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला में फिर एक साथ तीन प्रवासी मजदूरों कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. एक साथ तीन मरीज पॉजिटिव पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया. तीन में से दो पॉजिटिव राजनगर से हैं जबकि एक खरसावां प्रखंड से है. डीसी ए दोड्डे ने बताया कि राजनगर के पॉजिटिव युवक मुंबई से आये थे जबकि खरसावां प्रखंड का मरीज दिल्ली से जिला पहुंचा था. तीनों के रेड जोन से आने के कारण स्टेट कोरेंटिन केंद्र में रखा गया था. तीनों मजदूर 22 मई को वापस आये थे.
वापस आने के बाद राजनगर के दोनों मरीजों में से एक का 23 मई व दूसरा का तीन जून को स्वाब सैंपल लिया गया था. जबकि खरसावां प्रखंड में मिले मरीज का 29 मई को स्वाब सैंपल लिया गया था. डीसी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी सरायकेला सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जायेगा, वहीं इनके ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी ली जायेगी. डीसी ने बताया कि तीनों युवक में किसी प्रकार का लक्ष्ण नहीं मिला है.
जिले में कुल मरीजों की संख्या पहुंची 24 : जिला में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीज 24 हो गये हैं. जिला में पाये गये मरीजों में सरायकेला अनुमंडल के कोरोना पॉजिटिव को सरायकेला सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जबकि चांडिल अनुमंडल के मरीजों को टीएमएच कोविड केयर वार्ड में भर्ती कराया गया है. खरसावां से एक व राजनगर से दो मरीज मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग इनके ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगा रहा है.
posted by : Pritish Sahay