24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल के मल्लापुरम में एक और हाथी की गयी जान, शरीर के कई हिस्सों में दिखे गहरे चोट के निशान

केरल में हाथियों के मौत का सिलसिला थमने का नाम ही ले रहा है. केरल के मल्लापुरम में एक बार फिर हाथी की लाश मिली. वह उत्तरी नीलांबुर के जंगल में घायल अवस्था में मिला था.

केरल में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही ले रहा है. केरल के मल्लापुरम में एक बार फिर हाथी की लाश मिली. वह उत्तरी नीलांबुर के जंगल में घायल अवस्था में मिला था. इसके बाद उस हाथी का इलाज किया जा रहा था. लेकिन घायल हाथी के शरीर में बहुत सारे चोट के निशान देखे गए हैं. चोट के निशान देखकर ये अदेंशा लगाया जा रहा है कि इस हाथी की मौत दूसरे हाथियों से लड़ाई में घायल होने के बाद हुई है. बाद में इस चोट के असहनीय दर्द के कारण इसने दम तोड़ दिया. हालांकि दूसरे हाथियों को इससे कितना नुकसान हुआ है इसका पता अभी नहीं लगाया जा सका हैं

इससे पहले केरल के पालघड़ में भी एक गर्भवती हाथी की मौत हो गई थी. उस वक्त जानकारी ये मिली थी कि एक गर्भवती हाथी भोजन की तलाश में इधर उधर भटक रही थी. तभी किसी ने उन्हें अन्नानस में पटाखे डालकर उन्हें खिला दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

बाद में हाथी की मौत पर खूब सियासत भी हुआ था. उस वक्त पर्यावरण मंत्री ने भी ट्वीट करके कहा था कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि हाथिनी ने गलती से ऐसा फल खा लिया होगा. मंत्रालय केरल सरकार के लगातार संपर्क में है और उन्हें दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए विस्तृत सलाह दी है और साथ ही कहा है जिस अधिकारी ने लापरवाही की हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो जिसके कारण हाथी की मौत हुई है.’

Also Read: Odisha Jan-Samvad Rally : शाह ने उरी और पुलवामा आतंकवादी हमले को किया याद, बोले- मोदी ने पाकिस्‍तान को दिया करारा जवाब

बताया जाता है कि वो धमाका इतना जबर्दस्त था कि हाथी उसके बाद कुछ भी खा पी नहीं पा रही थी. इसके बाद उसकी एक नदी में ही मौत हो गई थी. उसके बाद देश भर में इसके खिलाफ रोष देखा गया था. इस मामले पर केरल सरकार ने भी भरोसा दिलाया था कि वह घटना मेजो लोग शामिल हैं उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें