21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल वेलफेयर की पढ़ाई कर समाज कल्याण में बनाएं करियर

आप समाज के कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं, तो इसे करियर के तौर पर अपना सकते हैं. समाज सेवा यानी सोशल वर्क अब सेवा के साथ-साथ एक बेहतरीन करियर विकल्प बन चुका है. समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करनेवाले सरकारी एवं गैर सकरारी संगठनों व सरकार के समाज कल्याण विभाग आदि में जॉब की अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं. आप अगर इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो सोशल वेलफेयर में मास्टर कोर्स कर इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.

आप समाज के कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं, तो इसे करियर के तौर पर अपना सकते हैं. समाज सेवा यानी सोशल वर्क अब सेवा के साथ-साथ एक बेहतरीन करियर विकल्प बन चुका है. समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करनेवाले सरकारी एवं गैर सकरारी संगठनों व सरकार के समाज कल्याण विभाग आदि में जॉब की अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं. आप अगर इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो सोशल वेलफेयर में मास्टर कोर्स कर इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.

सोशल वेलफेयर के मास्टर कोर्स में लें प्रवेश

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम) ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध मास्टर इन सोशल वेलफेयर कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की है. यह दो वर्षीय फुल टाइम (चार) सेमेस्टर और एक माह की इंटर्नशिप आधारित कोर्स है. इस कोर्स में चाइल्ड एवं फैमिली वेलफेयर, करेक्शनल सोशल वर्क, कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन एंड डेवलपमेंट प्रैक्टिस, लेबर वेलफेयर में स्पेशलाइजेशन का विकल्प है. इसमें प्रवेश के लिए 17 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

कोर्स में प्रवेश की योग्यता :

इस कोर्स में प्रवेश के लिए मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ऑनर्स ग्रेजुएट या समकक्ष कोर्स की योग्यता आवश्यक है. किसी भी प्रोफेशनल कोर्स के ग्रेजुएट जैसे इंजीनियरिंग आदि, पांच वर्षीय एलएलबी की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे मिलेगा एडमिशन :

कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू पास करना होगा. टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू का आयोजन संभवत: 2 एवं 3 जुलाई, 2020 का को किया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें :

एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपये का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा. कोर्स एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए आईआईएसडब्ल्यूबीएम की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.

जॉब के मौके हैं यहां

मानव कल्याण के आदर्शों में यकीन रखनेवाले युवा समाज कल्याण के कार्यक्षेत्र अच्छा करियर बना सकते हैं. सोशल वर्क अब एक पेशेवर करियर बन गया है. विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं सोशल वेलफेयर या सोशल वर्क में मास्टर्स करनेवाले युवाओं को अच्छा पैकेज ऑफर करती है. इस कोर्स को करने के बाद आप सरकार के समाज कल्याण विभाग, एनजीओ, डब्लूएचओ, यूनेस्को, यूनिसेफ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों में जॉब कर सकते है.

वेबसाइट देखें :http://www.iiswbm.edu/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें