देश-दुनिया में कोरोना प्रकोप का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या मंगलवार को दो लाख 66 हजार का आंकड़ा पार कर गयी. कोरोना के कुल मामले में भारत अब ब्रिटेन से थोड़ा ही पीछे है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्लूएचओ) के प्रमुख कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
इसके साथ-साथ डब्लूएचओ ने यह भी चेताया कि इससे दुनियाभर में असंतोष पैदा हो सकता है.जेनेवा में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डब्लूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि यूरोप की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन वैश्विक स्तर पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
With almost 7M #COVID19 cases & 400K deaths globally, this is not the time for any country to take its foot off the pedal. We urge active:
-surveillance to ensure the virus does not rebound
-finding, isolating, testing & caring for every case
-tracing & quarantining every contact https://t.co/B7po1dAN3F— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) June 8, 2020
बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक भारत में अब मामलों की कुल संख्या 266598 हो गई है, इसमें 129917 सक्रिय मामले, 129215 ठीक / डिस्चार्ज/माइग्रेट और 7466 मौतें शामिल हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में 9987 नये कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं.
Also Read: NDRF में कोरोना विस्फोट, ‘अम्फान’ के दौरान पश्चिम बंगाल में तैनात 50 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले अमेरिका में हैं जहां संख्या 20 लाख होने वाली है. सात लाख मामलों के साथ दूसरे स्थान पर ब्राजील है. अगर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच देशों को देखों तो उनमें से तीन में नए केसेज का ग्रोथ रेट अब 2 फीसदी से कम रह गया है. मगर भारत और ब्राजील ऐसे हैं जहां अभी 4 फीसदी से ज्यादा के रेट से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
रोजाना वृद्धि दर तुलना करने पर ऐसा लगता है कि भारत में ही सबसे तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अप्रैल के पहले हफ्ते से ही भारत का ग्रोथ रेट लगातार अमेरिका और ब्रिटेन से ज्यादा रहा है. मई के बीच में रूस भी पीछे छूट गया और अब भारत में तेजी से कोरोना केस बढ़ रहे हैं. जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, भारत का ग्रोथ रेट कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच देशों के बीच सबसे ज्यादा है. हालांकि ब्राजील का कोविड-19 डेटा कितना सही है, यह बता पाना मुश्किल है.
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक बड़े एक्सपर्ट ने कहा है कि भारत में अभी कोरोना का विस्फोट नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा होने का खतरा बरकरार है. मार्च में लागू किए लॉकडाउन को खत्म किया जा रहा है और ऐसे में कोरोना केसों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है. डब्लूएचओ के हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर माइकल रेयान ने पिछले शुक्रवार को कहा कि इस समय भारत में डबलिंग रेट करीब 3 सप्ताह है.