पटना : आइजीआइएमएस में कान का इलाज कराने पहुंचे दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. ये अपने कान का इलाज कराने यहां पहुंचे थे. इन दो मरीजों में पहला 26 दिन का बच्चा है, उसके पिता सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत हैं और सगुना मोड़ के पास स्थित एसएसबी क्वार्टर में रहते हैं. बच्चे के कान में इंप्लांट सर्जरी की जानी थी. वहीं, दूसरी मरीज 36 वर्षीय कदमकुआं की महिला है.
उसके कान के पर्दे में समस्या थी. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया गया. उन्हें आइसोलेशन वार्ड में इन्हें जहां रखा गया था उस कमरे को सैनिटाइज कर बंद कर दिया गया है, जिसे 48 घंटा पूरा होने के बाद दुबारा खोला जायेगा. आइजीआइएमएस में अब तक हुई 13, 338 सैंपलों की जांचआइजीआइएमएस में कोरोना के सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ती जा रही है.
अब तक यहां 13, 338 सैंपलों की जांच हो चुकी है. वहीं पिछले एक सप्ताह के दौरान 3,259 सैंपलों की जांच हुई. अब तक यहां से 1,081 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. आइजीआइएमएस को 18,500 आरटीपीसीआर जांच किट मिल चुकी है.
इनमें से 13,468 का इस्तेमाल हो चुका है जबकि 5,032 अभी उपलब्ध है. सोमवार को कुल 432 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें से 24 पॉजिटिव पाये गयें. इनमें से दो आइजीआइएमएस के, 14 कैमूर के और चार बक्सर के थे.
Posted by : Pritish Sahay