24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में एक दिन में रिकॉर्ड 187 पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 1330 हुई

रांची : सोमवार 8 जून 2020 को कोरोना ब्लास्ट हुआ हैं, एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 187 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 1330 हो गयी है. इसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 519 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही अनुमान जताया था कि झारखंड में 15 जून तक संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार जा सकता है. पिछले कुछ दिनों का आंकड़ा देखकर ऐसा लगता है कि 15 जून से पहले ही आंकड़ा 1500 पार हो जायेगा.

रांची : सोमवार 8 जून 2020 को कोरोना ब्लास्ट हुआ हैं, एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 187 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 1330 हो गयी है. इसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 519 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही अनुमान जताया था कि झारखंड में 15 जून तक संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार जा सकता है. पिछले कुछ दिनों का आंकड़ा देखकर ऐसा लगता है कि 15 जून से पहले ही आंकड़ा 1500 पार हो जायेगा.

Also Read: लेह से 55 प्रवासी श्रमिक फ्लाइट से लौटे झारखंड, गृह जिलों के लिए किये गये रवाना

आज मिले पॉजिटिव केस में सिमडेगा से 46, धनबाद से 19, जामताड़ा से 18, चतरा से 17, गुमला से 15, पाकुड़ से 12, जामताड़ा से 9, लातेहार से 6, देवघर से 5, गढ़वा से 5, खूंटी से 3, हजारीबाग से 3, लोहरदगा से 3, रामगढ़ से 2, पू सिंहभूम से 1 और गिरिडीह से 1 मामले शामिल हैं . आज मिले 46 मामलों के साथ सिमडेगा का आंकड़ा 100 पार हो गया है.

सिमडेगा से एक ही दिन में 46 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही सिमडेगा में अबतक 157 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 31 स्वस्थ हो गये हैं और एक की मौत हो चुकी है. इस समय सिमडेगा में एक्टिव केस 124 है. इसी तरह पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में भी 148 एक्टिव केस हो गये हैं. पूर्वी सिंहभूम में अबतक 180 संक्रमित मिले चुके हैं. जिसमें 33 स्वस्थ हो गये हैं. राज्य में अबतक सबसे अधिक संक्रमित पूर्वी सिंहभूम जिले में ही मिले हैं. दूसरे स्थान पर रांची (146) व तीसरे स्थान पर हजारीबाग (120) है.

खूंटी के कर्रा प्रखंड से तीन नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. उनका सैंपल 27 मई को जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिर्पोट आठ जून को पोजिटिव आयी है. ये सभी महाराष्ट्र से लौटे हैं. सोमवार को 29 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. जिसमें गुमला से पांच, हजारीबाग से 13, पलामू से आठ,रांची से दो व सरायकेला से एक मरीज स्वस्थ हुए हैं. जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) से पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति मुंबई से आया था और वह संस्थागत कोरेंटिन में था. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति जमशेदपुर के डिमना क्षेत्र का निवासी है.

गुमला में कोरोना संक्रमितों की हाफ सेंचुरी पार

अनलॉक -1 में गुमला में तेजी से कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं गुमला में तेजी से कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अबतक 11 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसमें नौ मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि एक मरीज को अभी भी कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है. वहीं गुमला सदर अस्पताल के डॉक्टर का भी रिपोर्ट निगेटिव आया.

यहां बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान 72 दिनों में गुमला में 21 मरीज मिले थे. परंतु जैसे ही अनलॉक-वन शुरू हुआ गुमला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. आठ दिन में 30 से अधिक नये मरीज मिले हैं. अभी तक जितने भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी प्रवासी मजदूर हैं. इसमें मुंबई से आने वाले मरीज सबसे ज्यादा पॉजिटिव मिल रहे हैं. डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने बताया कि सात जून तक गुमला जिले में 26 हजार 751 प्रवासी आये हैं. जिसमें 19329 लोगों के हाथ में स्टांप मारकर होम कोरेंटिन किया गया है. जबकि 7422 लोगों को प्रखंड व जिला स्तर के कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें