13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के 10920 आवेदन आये, 8223 को दिया गया ऋण

जिलाधिकारी कुमार रवि ने सोमवार को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की़. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 10920 आवेदन प्राप्त हुए थे

पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि ने सोमवार को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की़. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 10920 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 8846 आवेदनों को स्वीकृत कर दिये गये और 8223 आवेदकों को ऋण वितरित कर दिया गया. इसी प्रकार, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की समीक्षा में पाया कि इस योजना के तहत 23239 आवेदन प्राप्त किये गये थे और 20060 आवेदन स्वीकृत हुए हैं और योजना का लाभ मिला है.

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 56045 आवेदन प्राप्त किये गये थे और 55859 आवेदन स्वीकृत हुए और 46968 व्यक्तियों को प्रशक्षिण दिया गया. इसके बाद जिलाधिकारी ने तमाम योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया है़ कर सकते हैं परामर्श केंद्र में संपर्क स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्ति जो आवेदन करना चाहते हैं, वे जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं. परामर्श केंद्र में भी कार्य शुरू किया जा चुका है.

इसके साथ ही जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन दिया है, उनके कागजात का सत्यापन शुरू किया जा चुका है. विदित हो कि जिला में कुल 97 प्रशिक्षण केंद्र हैं, जिसमें 23 सरकारी केंद्र हैं. यह प्रत्येक प्रखंड के परिसर में संचालित हैं. अन्य प्रशिक्षण सेंटर सरकार द्वारा संबंद्ध निजी स्तर पर संचालित किये जाते हैं.

इन केंद्रों के निरीक्षण का दायित्व जिला कौशल प्रबंधक को है. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी निर्मला कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम रूपेंद्र कुमार सिंह, डीआरसीसी मैनेजर स्नेहा कुमारी सहित जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें