17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों की संख्या बढ़ने से कई जगह धीमा रहा ट्रैफिक, कहीं-कहीं लगा हल्का जाम भी

वाहनों की संख्या बढ़ने से कई जगह धीमा रहा ट्रैफिक, कहीं-कहीं लगा हल्का जाम भी

पटना : शॉपिंग मॉल, मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों के खुलने से सोमवार को पिछले कई दिनों की तुलना में सड़क पर चलने वाले वाहनों की संख्या बढ़ गयी. इसके कारण पिछले ढाई महीने से जहां खाली सड़कों पर फर्राटा भरते हुए वाहन दौड़ रहे थे, अब कई जगहों पर उनकी रफ्तार धीमी दिखी. वाहनों की अधिक संख्या के कारण कहीं-कहीं हल्का जाम भी लगा और वाहनों को रुक-रुक कर गुजरना पड़ा. डाकबंगला चौराहे के आसपास व जंक्शन गोलंबर पर दिखी अधिक भीड़महावीर मंदिर व जामा मस्जिद को भक्तों के लिए खोल देने के कारण जंक्शन गोलंबर पर आने जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी दिखी.

यातायात पुलिस के साथ कोतवाली थाने की पुलिस भी यहां व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पूरी तरह सतर्क दिखी. सुबह पांच बजे से ही उसकी पेट्रोलिंग टीम राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को लेने के लिए जंक्शन के मुहाने पर जमा हो गये ऑटो चालकों को हटाती दिखी. सुबह नौ बजे ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बाद उसके सिपाही भी लगातार जंक्शन गोलंबर के आसपास और स्टेशन रोड में जीपीओ गोलंबर तक वाहनों के आवागमन को स्मूथ बनाये रखने के लिए प्रयासरत दिखे.

डाकबंगला चौराहे के आसपास कई बड़े मॉल होने के कारण आयकर गोलंबर से एग्जीबिशन रोड चौराहा तक बेली रोड में वाहनों की अधिक संख्या दिखी. फ्रेजर रोड और एग्जीबिशन रोड में भी पिछले कई दिनों की तुलना में अधिक भीड़ दिखी. बेली रोड में विश्वेश्वरैया भवन के सामने सड़क पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े थे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अधिक दिखे प्राइवेट वाहन सोमवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी इजाफा दिखा.

लेकिन उसकी तुलना में प्राइवेट वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी दिखी. रविवार की तुलना में सड़क पर बाइक और एसयूवी दोनों की संख्या दोगुनी से भी अधिक दिखी. ऑटो और इ-रिक्शा की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. रविवार को लगभग 40 फीसदी ऑटो और इ-रिक्शा सड़क पर निकले थे जबकि सोमवार को 60 फीसदी. बीएसआरटीसी की सड़क पर निकलने वाली बसों की संख्या भी 50 से बढ़ कर 60 हो गयी और इससे जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी लगभग 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हालांकि प्राइवेट सिटी राइड बसें सोमवार को भी सड़कों पर नहीं निकलीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें