उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर दो महीने बाद सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए खुल गया. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उपाय लागू किये गए हैं. यूपी में भी लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन किया गया है.आज से मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थलों को सशर्त खोल दिया गया हैं. यूपी के अन्य प्रमुख मंदिरो की तरह अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर को भी आज खोला गया.
राम जन्मभूमि मंदिर जाने का समय :
राम जन्मभूमि मंदिर सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक और उसके बाद अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक प्रतिदिन आठ घंटे के लिए खुलेग. सोमवार को मंदिर खुलने के पहले दिन कुछ ही संख्या में श्रद्धालु मंदिर आये. प्रशासन ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के वर्तमान चरण के दौरान धार्मिक स्थलों में एक समय में पांच व्यक्तियों की मौजूदगी की सीमा तय की है. मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के अनुसार एक समय में मंदिर में केवल पांच लोगों को दर्शन करने की इजाजत दी जाएगी और लोगों को 15 मीटर की दूरी से रामलला की मूर्ति के दर्शन करने दिया जाएगा.
अभी प्रसाद की इजाजत नहीं :
उन्होंने समाचार एजेंसी भाषा से कहा,‘‘पूर्व की तरह अभी प्रसाद की इजाजत नहीं दी जाएगी. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस प्रोटोकोल का पालन करना होगा.” रेजीडेंट मजिस्ट्रेट के डी शर्मा ने कहा कि हालांकि प्रसाद की इजाजत नहीं है लेकिन श्रद्धालु दानपात्र में पैसे डाल सकते हैं. यह पूछे जाने पर पाबंदियों के चलते कुछ ही लोग मंदिर में दर्शन कर पाएंगे, उन्होंने कहा, ‘‘अभी लोगों के कम ही संख्या में आने की उम्मीद है. इसलिए कोई समस्या नहीं है. श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर हम उसके अनुसार निर्णय करेंगे.”
लॉकडाउन में आज खोले गए धार्मिक स्थल :
बता दें कि आज से प्रदेश में धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति राज्य सरकार ने दी है जिसके बाद आज दो महीने से अधिक समय से बंद धार्मिक स्थलों को खोला जा सका. मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों सहित अन्य धार्मिक स्थलों में लोग आज गए. लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा आदि के गुरुद्वारों में भी आज वापस हलचल दिखी.हालांकि आज काफी कम संख्या में लोगों की यहां उपस्थिति रही.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya