13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल ने बताया कि बाबर आजम को अपनी बल्लेबाजी में कहां करना है सुधार

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज आमिर सोहेल का मानना है कि अभी भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम में काफी तकनीकी कमियां है.

लोग भले ही अभी विराट और बाबर आजम की तुलना करते हों लेकिन पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज आमिर सोहेल का मानना है कि अभी भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम में काफी तकनीकी कमियां हैं. उन्होंने ये बातें अपने एक यू ट्यब चैनल के माध्यम से कही.

उन्होंने आगे कहा कि उनके स्टांस गड़बड़ी है. उन्हें अपने स्टांस ठीक करने की जरूरत है. उनका ट्रिगर मोमेंट थोड़ा सा ऑफ है, साथ ही साथ उन्हें बोल्ड और पगबाधा आउट होने से बचना होगा. लेकिन वो इन सारी कमियों को जल्द दूर कर सकते हैं. अगर वो इन चीजों को दूर कर लिए तो वो गेंदबाजों के ऊपर और अधिक हावी हो सकते हैं.

बाबर को सिंगल्स और डब्लस के सहारे रन बनाना भी सीखना होगा. क्यों कि अक्सर देखा जाता है कि बाबर 40 प्रतिशत रन अपने चौके और छक्के से ही बना डालते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी पिच पर बाउंड्री नहीं मिल रही है तो आप स्ट्राइक रोटेट कर के भी रन बना सकते हैं. इसलिए बाबर को सिंगल्स और डब्लस से भी रन बनाना आना चाहिए.

उन्होंने पाक के पूर्व खिलाड़ी मिसबाह उल हक का उदाहरण देते हुए कहा कि आप मिसबाह को देख सकते हैं जिन्होंने अपनी कमियों को बहुत जल्दी पहचान लिया था और उन्होंने उस कमी को दूर भी कर लिया था जिसका फायदा उन्हें मिला

बता दें कि बाबर की समय समय पर कोहली से तुलना होती रहती है. हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अभी कोहली के साथ तुलना करना जल्दबाजी होगी. अगर हम बाबर के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 45 की औसत से 1850 रन बनाए हैं. जबकि वनडे और टी-20 में उनका औसत 50 के ऊपर है. जिसमें उन्होंने क्रमशः 3359 और 1471 रन हैं. और वो अपनी बल्लेबाजी में लगातार सुधार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें