24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरेंटिन सेंटर में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, कोरोना के डर से कोई भी नहीं गया देखने

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के हिसिर गांव में ग्रामीणों द्वारा बनाये गये कोरेंटिन सेंटर में बिना चिकित्सा व्यवस्था के प्रवासी महिला मजदूर ने एक बच्चे को जन्म दिया है. गांव में कोरोना का डर इतना है कि कोई भी महिला के बच्चे को देखने तक नहीं गया. पूरा मामला क्या है, पढ़ें, गुमला से दुर्जय व बसंत की रिपोर्ट...

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के हिसिर गांव में ग्रामीणों द्वारा बनाये गये कोरेंटिन सेंटर में बिना चिकित्सा व्यवस्था के प्रवासी महिला मजदूर ने एक बच्चे को जन्म दिया है. गांव में कोरोना का डर इतना है कि कोई भी महिला के बच्चे को देखने तक नहीं गया. पूरा मामला क्या है, पढ़ें, गुमला से दुर्जय व बसंत की रिपोर्ट…

Also Read: लेह से 55 प्रवासी श्रमिक फ्लाइट से लौटे झारखंड, गृह जिलों के लिए किये गये रवाना

बताया जा रहा है कि महिला पिछले सोमवार को कोलकाता से गुमला पहुंची थी. जहां उसे चिकित्सकों द्वारा होम कोरेंटिन की सलाह देकर गांव भेजा गया था. परंतु गांव वालों के द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर हिसिर गांव के विद्यालय में ही कोरेंटिन सेंटर बना गया था.

इस सेंटर में गांव के विभिन्न राज्यों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को रखा जा रहा था. कोरेंटिन सेंटर में रह रही अन्य महिलाओं की देखरेख में गर्भवती महिला का 11:00 बजे प्रसव कराया गया. खबर लिखे जाने तक चिकित्सा व्यवस्था गांव तक नहीं पहुंचा था. कोरोना के भय के कारण स्थानीय लोग भी कोरेंटिन सेंटर नहीं जा रहे हैं.

गांव में ना सड़क है ना, चिकित्सा व्यवस्था

गांव के महावीर उरांव ने बताया कि गांव तक पहुंचने के लिए जंगलों में पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है. गांव में चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. आपातकालीन मरीजों को खटिया पर लादकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर पहुंचाया जाता है. तब कहीं उनका इलाज हो पाता है.

चिकित्सा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं कि गांव में सहिया सहित अन्य लोग गर्भवती महिला के देखरेख के लिए रहते हैं. लेकिन गर्भवती के प्रसव का समय पूरा होने के बाद भी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचना नहीं मिली.

बीडीओ ने क्या कहा

प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य ने कहा कि हिसिर गांव में प्रशासन की ओर से कोरेंटिन सेंटर नहीं बनाया गया है. हो सकता है, स्थानीय लोग एहतियात के तौर पर सेंटर बनाये हो. परंतु इस बात की मुझे जानकारी नहीं है कि कोरेंटिन सेंटर में महिला द्वारा शिशु को जन्म दिया गया है. आप सभी के माध्यम से जानकारी मुझे अभी मिल रही है. मैं मामले को लेकर जांच कराती हूं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें