नयी दिल्ली : कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण पिछले 80 दिनों से बंद पड़े स्कूलों और कॉलेजों को खोलने पर आज फैसला लिया जा सकता है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसको लेकर आज राज्य सरकार के साथ बैठक करने जा रही है. बैठक के बाद सरकार तारीखों का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि 15 अगस्त के आसपास स्कूल और कॉलेज को खोलने की हरी झंडी मिल सकती है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों की मानें तो आज सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक है. बैठक में राज्यों की राय ली जायेगी. इसके बाद उसी अनुसार केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेज खोलने पर निर्णय करेगी.
सरकार जारी करेगी एडवाइजरी- केंद्र सरकार आज राज्यों में स्कूल रिओपनिंग से संबंधित एडवाइजरी जारी कर सकती है. हालांकि स्कूल खोलने का अधिकार राज्यों के पास है, लेकिन एचआरडी मिनिस्ट्री कोरोना मामले को देखते हुए एडवाइजरी जारी करेगी. एडवाइजरी में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के विषयों का भी उल्लेख किया जा सकता है.
Also Read: CBSE Board Exam Date sheet 2020 : सीबीएसई ने परीक्षा सेंटर चुनने के लिए छात्रों को दिए दो ऑप्शन
असम में दाखिला मुफ्त– एनडीटीवी के रिपोर्ट के अनुसार असम सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में इस वर्ष एडमिशन लेने वाले छात्रों का दाखिला फीस माफ किया जायेगा. छात्रों के ऊपर आर्थिक बोझ न बढ़े, इसलिए यह फैसला किया गया है. वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि दसवीं पास करने वाले सभी छात्रों को फ्री कम्प्यूटर दिया जायेगा. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार भी नामांकन दाखिला फीस को लेकर आज कोई निर्णय कर सकती है.
एचआरडी मंत्री ने दिये थे संकेत– इससे पहले, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्कूल और कॉलेज रिओपनिंग करने के संकेत दिये थे. उन्होंने कहा था कि हम सभी राज्य सरकार से बातचीत कर रहे हैं, जल्द ही स्कूल और कॉलेज खोलने पर फैसला कर सकते हैं. समय पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि अगस्त के मध्य में ये है सकता है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra