दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है लेकिन न्यूजीलैंड खुद को कोरोना मुक्त घोषित करने वाला पहला देश बन गया है. सोमवार को वहां इस महामारी के आखिरी मरीज को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई. बीते 17 दिन से देश में संक्रमण का कोई नया मामला भी नहीं आया. न्यूजीलैंड में एक समय 1,500 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले थे लेकिन अब वहां पर कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है. कोरोना के कारण इस देश में 22 लोगों की मौत हुई है.
Also Read: Unlock 1 : आज से खुल गए धार्मिक परिसर, होटल, रेस्तरां व मॉल; पालन करने होंगे ये सभी गाइडलाइन
ऐसा कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड ने वायरस को मात दे दी है. स्काई न्यूज के मुताबिक, प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि जब उन्हें यह खबर मिली तो उन्होंने खुशी से डांस किया. इसके बाद देश के नाम एक संदेश में उन्होंने कहा, ‘हमें यकीन है कि हमने न्यूजीलैंड के भीतर वायरस के संक्रमण को फिलहाल खत्म कर दिया है. तो अब सवाल यह उठ रहा है कि उसने यह कैसे किया? विशेषज्ञों का कहना है कि 50 लाख की आबादी वाले देश में कोरोना वायरस को खत्म करने के कई कारण हो सकते हैं.
दक्षिण प्रशांत में अलग-थलग स्थित होने के कारण देश को यह जानने के लिए पर्याप्त समय मिला कि अन्य देशों में कोरोना वायरस कैसे फैला. इसकी पहली वजह देश में तेजी से और व्यापक तौर पर लॉकडाउन लागू किया था. देश ने 19 मार्च से ही सीमाएं बंद कर दी थी, उस समय देश में सिर्फ 30 मामले थे. फिर, सात दिनों बाद हाई अलर्ट घोषित करते हुए देश में सख्ती से लॉकडाउन लागू कर दिया गया था.
पांच सप्ताह के लॉकडाउन के बाद पहली बार खाने की दुकानें और गैर-जरूरी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. इसका परिणाम ये हुआ कि अप्रैल के अंत में संक्रमण लगभग शून्य हो गया और देश प्रतिबंध हटाने में सक्षम हो पाया. कोरोना वायरस इस देश से जाता हुआ दिख रहा है लेकिन प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने चेताया है कि अभी सीमाएं नहीं खोली जाएंगी.स्वास्थ्य अधिकारियों ने आगाह किया है कि देश में नए मामले आ सकते हैं क्योंकि कुछ अपवादों को छोड़कर देश ने अपनी सीमाओं को हर किसी के लिए बंद कर रखा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस को लेकर लागू पाबंदियां मंगलवार से हटा ली जाएंगी, हालांकि सीमा-बंदी अभी भी जारी रहेगी. सोमवार आधी रात से देश में नेशनल अलर्ट लेवल 1 लागू हो गया है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और निजी आयोजन बिना किसी प्रतिबंध के हो सकते हैं. रिटेल और हॉस्पैटिलिटी सेक्टर सामान्य रूप से काम कर सकते हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सार्वजनिक परिवहन फिर से शुरू हो सकते हैं. न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए 7 हफ्तों का सख्त लॉकडाउन लागू किया था. कोविड-19 काबू में आ जाने के बाद यह पिछले महीने खत्म हुआ. महामारी से निपटने को लेकर देश की प्रशंसा भी हुई है.
Posted By: Utpal kant