18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या अगस्त से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज? जानिए एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने क्या कहा

Lockdown 5, Unlock 1, HRD Minister Ramesh pokhriyal: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण अभी स्कूल और कॉलेज का संचालन नहीं हो पा रहा है. लेकिन भारत के एच आर डी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने स्कूल और कॉलेज खुलने की अनुमानित तिथि बता दी है.

When Will Schools Open: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण अभी स्कूल और कॉलेज का संचालन नहीं हो पा रहा है. लेकिन भारत के एच आर डी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने स्कूल और कॉलेज खुलने की अनुमानित तिथि बता दी है. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में रमेश पोखरियाल ने बताया कि देश भर में बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान अगस्त के बाद खोल दिए जाएंगे.

गौरतलब है कि पूरे देश में 16 मार्च से सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिए गए था. इसके बाद से देश भर के बच्चे अपने पढ़ाई शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब छात्रों और अध्यापकों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

बता दें कि मई में मिली रिपोर्ट के अनुसार कहा गया था कि स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई की गतिविधियां जुलाई महीने के बाद शुरू हो सकती है. लेकिन इस दौरान स्कूल और कॉलेजों में छात्रों की उपस्थति 30 प्रतिशत ही रहेगी. साथ ही यह भी कहा गया गया है कि कक्षा 8 तक के बच्चे घर पर ही रह सकते हैं.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा, इसके अलावा भीड़ को काम करने के लिए कक्षा का संचालन दो पालियों में होगी, हालांकि बाद में कोरोना के बढ़ते रफ्तार देखते हुए बाद में विभाग की तरफ से ये आधिकारिक बयान जारी करना पड़ा कि अभी इस तरह का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.

एच आर डी मिनिस्टर ने यह भी बताया है कि हम कोशिश में लगे हैं कि अगस्त तक इस सत्र के सभी परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएं. जब पत्रकार के द्वारा पूछा गया कि क्या अगस्त के बाद सभी स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे तो इसके जवाब में उन्होंने उत्साहित स्वर में हामी भर दी.

इन नियमों का पालन करना होगा जरूरी

रिपोर्ट के अनुसार जब भी स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे तो ऐसे में शिक्षकों के लिए गलब्स और मास्क पहनना जरूरी हो जाएगा. इसके अलावा सभी स्कूलों में थर्मल स्क्रीरनर लगा दिए जाएंगे. साथ ही सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे से इस बात की निगरानी रखी जाएगी कि स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें