पटना : राजधानी पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्र व पुलिस लाइन में तैनात बीमार या स्वास्थ्य संबंधित समस्या से जूझ रहे पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच होगी. इस संबंध में सीनियर एसपी कार्यालय को चिट्ठी लिखी गयी है. वैसे पुलिसकर्मी जो कैंसर व किडनी जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं, उनकी भी जांच कराने का आदेश जारी किया गया है. तत्काल कोरोना की जांच कराने को कहा गया है. सोमवार से बीमार पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर जांच कराने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
जांच के लिए कई पुलिसकर्मियों ने लिखा पत्र
सूत्र बताते हैं कि शहर व ग्रामीण इलाके के थाना व पुलिस लाइन में तैनात कुछ पुलिसवालों ने खुद से भी कोरोना जांच कराने को लेकर अपने वरीय अफसरों को पत्र लिखा है. इस पर अधिकारियों ने मुहर लगाते हुए सभी बीमार व अस्वस्थ चल रहे जवानों की जांच कराने के लिए कहा है. इसमें हॉटस्पॉट जगहों के थानेदारों को भी शामिल किया गया है. वहीं, नवीन पुलिस लाइन में अब तक 33 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की जा चुकी है. हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.