रांची : राज्यसभा के चुनाव में खेल आंकड़े का है़ यूपीए गठबंधन ने दो उम्मीदवार उतार कर चुनावी रोमांच पैदा कर दिया है़ दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में झामुमो की एक सीट पक्की है़ झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन का राज्यसभा पहुंचना तय है़ं वहीं दूसरी सीट पर भाजपा के दीपक प्रकाश भी चुनावी आंकड़े के पास है़ लेकिन भाजपा की दो से अधिक वोटों पर सेंधमारी हुई, तो मामला इधर-उधर हो सकता है़ भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर कानूनी शिकंजा है़
हालांकि वह कोर्ट की अनुमति लेकर वोटिंग के लिए आ सकते है़ लेकिन सत्ता पक्ष रास्ते में अड़ंगा लगा सकता है़ वहीं सरयू राय ने भी अब तक अपना पत्ता नहीं खोला है़ यूपीए की कोशिश होगी कि भाजपा के ग्राफ को 27 से नीचे रखा जाये़ इसके बाद दूसरी प्राथमिकता के सहारे सीट निकालने की कोशिश हो़ हालांकि यूपीए गठबंधन कोई बड़ा उलटफेर करने में सक्षम होता है, तभी कांग्रेस के शहजादा अनवर के लिए कोई रास्ता निकल सकता है़
राज्यसभा चुनाव में होते रहे हैं खेल : झारखंड में राज्यसभा चुनाव में खेल होते रहे है़ं विधायकों को लोगों ने पाला बदलते देखा है़ झामुमो के ही बसंत सोरेन पिछले राज्यसभा चुनाव में भाजपा के हाथों मात खा चुके है़ं उस चुनाव में भी राजनीति ने करवट ली थी़ उधर धीरज साहू के चुनाव के समय भी खूब सीन बना था़ यूपीए फोल्डर के ही कई विधायकों ने चूक की थी़ यूपीए के विधायकों की भूमिका पर ही सवाल उठे थे़
यूपीए -एनडीए के अपने-अपने आंकड़े
यूपीए के पास जो वोट है
झामुमो : 29, हेमंत सोरेन के दुमका छोड़ने के बाद
कांग्रेस : 17 – राजेंद्र सिंह के निधन, प्रदीप-बंधु के साथ आने के बाद.
राजद, माले व एनसीपी के एक-एक वोट.
कुल : 49 विधायकों के वोट
एनडीए के पास वोट
भाजपा : 26, आजसू : 02
निर्दलीय : 01, कुल : 29
ढुल्लू महतो को परेशान किया जा रहा – प्रकाश : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि लोकतंत्र में सरकार आती है, जाती है. लेकिन राजनीतिक मर्यादा खत्म नहीं होनी चाहिए. जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि को पुलिस-प्रशासन बेवजह परेशान कर रही है. लोकतांत्रिक मर्यादा का हनन किया जा रहा है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा को न्यायालय पर पूरा भरोसा है. कानून को अपना काम भी करना चाहिए, लेकिन जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस प्रशासन का व्यवहार गलत है.
हमारे साथ आ सकते हैं भाजपा विधायक – झामुमो : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में यूपीए गठबंधन के पास स्पष्ट बहुमत है़ गुरुजी का निकलना तय है, वहीं हमारे दूसरे उम्मीदवार के पास भी आंकड़े है़ं भाजपा को अपना घर बचाना चाहिए़ हम कुछ नहीं कर रहे है़ं अगर राज सिन्हा-शेखर अग्रवाल, भाजपा विधायक अपने ही सांसद से लड़ रहे है़ं, तो इसमें झामुमो कहां है़ अंतरआत्मा की आवाज पर हमारे साथ विधायक आ सकते है़ं भाजपा से कई विधायक नाराज है़ं हम साफ-सुथरी राजनीति करते है़ं
कांग्रेस की क्या है ताकत : शिबू सोरेन को झामुमो के ही लोग पहली प्राथमिकता के 29 वोट दे देते हैं, तो आसानी से निकल जायेंगे़ इसके बाद कांग्रेस के पास 21 वोट बचेंगे़ उधर भाजपा खेमे में किसी तरह की गड़बड़ी हुई, मामला 26 से नीचे आया, तो दूसरी प्राथमिकता का खेल चलेगा़