रांची : कचहरी स्थित वेंडर मार्केट के दूसरे तल्ले की 47 दुकानों को नगर निगम बंदोबस्त करेगा. इसके लिए 40 रुपये प्रति वर्गफीट की दर निर्धारित की गयी है. मतलब 100 वर्गफीट की दुकान लेने पर चार हजार रुपये किराया प्रति माह देना होगा. इसके अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी भी संबंधित व्यक्ति को देना होगा. जो भी व्यक्ति दुकान लेने के इच्छुक हैं, वो निगम की बाजार शाखा में 500 रुपये जमा कर फॉर्म ले सकते हैं.
जून के अंत में बोली लगा कर सभी दुकानों का आवंटन किया जायेगा. दुकान लेने के इच्छुक व्यक्तियों के बीच बोली के आधार पर दुकान का आवंटन किया जायेगा. मतलब हर दुकान के लिए लोग बोली लगायेंगे. जो सर्वाधिक बोली लगायेगा, उसे ही दुकान मिलेगी.
90 से 70 फिर घट कर 40 पहुंचा दर: एक साल पहले जब निगम ने वेंडर मार्केट का उद्घाटन किया था, तब यहां के दुकानों का बेस रेट 90 रुपये प्रति वर्गफीट रखा गया था. अधिक दर रखने के कारण लोग चाह कर भी दुकानों को किराये पर नहीं ले पा रहे थे. इसके बाद निगम ने दर घटा कर 70 रुपये प्रति वर्गफीट किया, लेकिन इसमें भी लोगों ने रुचि नहीं दिखायी. अब निगम ने 40 रुपये प्रति वर्गफीट दर निर्धारित की है.